A
Hindi News खेल क्रिकेट PAK vs BAN : पाकिस्तान दौरे पर बांग्लादेशी टीम की सुरक्षा के लिए मुस्तैद रहेंगे 10,000 पुलिसकर्मी

PAK vs BAN : पाकिस्तान दौरे पर बांग्लादेशी टीम की सुरक्षा के लिए मुस्तैद रहेंगे 10,000 पुलिसकर्मी

टी20 सीरीज के हर मैच और प्रैक्टिस सेशन के दौरान जब बांग्लादेशी खिलाड़ियों को होटल से स्टेडियम ले जाया जाएगा तो उनके साथ 10 हजार पुलिसकर्मी और पैरा मिलिटरी सुरक्षा के लिए मुस्तैद रहेंगे।

PAK vs BAN- India TV Hindi Image Source : AP IMAGE PAK vs BAN: 10,000 policemen will be ready to protect Bangladeshi team on Pakistan tour

बांग्लादेश के पाकिस्तान दौरे के लिए महीनों तक मचे बवाल के बाद कल बांग्लादेशी टीम तीन टी20, दो टेस्ट और एक वनडे सीरीज खेलने के लिए पाकिस्तान पहुंच चुकी है। श्रीलंका की तरह ही बांग्लादेशी टीम ने कड़ी सुरक्षा के बीच पाकिस्तान में एंट्री की। बता दें, इस दौरे से बांग्लादेश के कई कोचिंग स्टाफ और विकेट कीपर मुशफिकुर रहीम ने पहले ही अपना नाम वापस ले लिया था।

12 साल बाद पाकिस्तान दौरे पर पहुंची बांग्लादेश की टीम को इस दौरे पर तीन टी20 मैच लाहौर के ही मैदान पर खेलेगी। पहला टी20 24 जनवरी को खेला जाएगा, जबकि दूसरा और तीसरा टी20 मैच 25 और 27 जनवरी को होगा।

Image Source : AP Image10,000 policemen will be ready to protect Bangladeshi team on Pakistan tour

टी20 सीरीज के बाद बांग्लादेश की टीम वापस स्वदेश लौट जाएगा और 7 फरवरी से शुरु होने वाले पहले टेस्ट के लिए वो दोबारा पाकिस्तान आएगी।

बांग्लादेश और पाकिस्तान में बीच खेले जाने वाले दो टेस्ट मैच लंबे अंतराल पर है। 7 फरवरी को खेले जाने वाले पहले टेस्ट मैच के बाद बांग्लादेश दूसरा टेस्ट मैच खेलने 5 अप्रैल को वापस पाकिस्तान आएगी।

टी20 सीरीज के हर मैच और प्रैक्टिस सेशन के दौरान जब बांग्लादेशी खिलाड़ियों को होटल से स्टेडियम ले जाया जाएगा तो उनके साथ 10 हजार पुलिसकर्मी और पैरा मिलिटरी सुरक्षा के लिए मुस्तैद रहेंगे।

Latest Cricket News