A
Hindi News खेल क्रिकेट PAK vs NZ : दूसरे टी-20 मुकाबले में न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को 9 विकेट से हराया, सीरीज किया अपने नाम

PAK vs NZ : दूसरे टी-20 मुकाबले में न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को 9 विकेट से हराया, सीरीज किया अपने नाम

पाकिस्तान ने दूसरे टी-20 मुकाबले में न्यूजीलैंड के सामने 164 रन का लक्ष्य रखा जिसे उसने 19.2 ओवर में एक विकेट खोकर हासिल कर लिया। 

PAK vs NZ, New Zealand, Pakistan, second T20I match, sports, cricket - India TV Hindi Image Source : TWITTER/BLACKCAPS New Zealand vs Pakistan, 2nd T20I Match 

टिम साउदी की घातक गेंदबाजी तथा कप्तान केन विलियमसन और टिम सीफर्ट के बीच शतकीय साझेदारी की मदद से न्यूजीलैंड ने दूसरे टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट मैच में पाकिस्तान को नौ विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 2-0 से अजेय बढ़त बना ली। न्यूजीलैंड के सामने 164 रन का लक्ष्य था जो उसने 19.2 ओवर में एक विकेट खोकर हासिल कर लिया। 

ओपनर बल्लेबाज मार्टिन गुप्टिल (21) के आउट होने के बाद सीफर्ट (63 गेंदों पर नाबाद 84) और विलियमसन (42 गेंदों पर नाबाद 57) ने दूसरे विकेट के लिये 129 रन की अटूट साझेदारी की। 

यह भी पढ़ें- ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय बल्लेबाजों के प्रदर्शन से हैरान हैं पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर्स

इससे पहले साउथी ने चार ओवर में 21 रन देकर चार विकेट लिये जिससे पाकिस्तान अनुभवी मोहम्मद हफीज के नाबाद 99 रन के बावजूद छह विकेट पर 163 रन ही बना पाया। 

हफीज ने अपनी पारी में 57 गेंदें खेली तथा 10 चौके और पांच छक्के लगाये लेकिन वह अपने पहले शतक तक नहीं पहुंच पाये। उन्होंने पारी की अंतिम तीन गेंदों एक चौका और दो छक्के लगाये। हफीज टी20 अंतरराष्ट्रीय में 99 रन पर नाबाद रहने वाले दुनिया के तीसरे बल्लेबाज हैं। उनसे पहले इंग्लैंड के ल्यूक राइट और डेविड मलान एक रन से शतक तक नहीं पहुंच पाये थे। 

यह भी पढ़ें- Ind vs Aus : क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने किया साफ़, तय कार्यक्रम के अनुसार ही होगा सिडनी टेस्ट

इंग्लैंड के एलेक्स हेल्स 99 रन पर आउट होने वाले एकमात्र बल्लेबाज हैं। विलियमसन और सीफर्ट ने हालांकि हफीज के प्रयास पर पानी फेरने में कोई कसर नहीं छोड़ी। सीफर्ट ने अपनी पारी में आठ चौके और तीन छक्के तथा विलियमसन ने आठ चौके और एक छक्का लगाया। तीसरा और अंतिम टी20 मैच 22 दिसंबर को नेपियर में खेला जाएगा। 

Latest Cricket News