A
Hindi News खेल क्रिकेट PAK vs NZ T20WC: इस पूर्व कीवी खिलाड़ी ने न्यूजीलैंड को चेताया, कहा- पाकिस्तान गुस्से में है

PAK vs NZ T20WC: इस पूर्व कीवी खिलाड़ी ने न्यूजीलैंड को चेताया, कहा- पाकिस्तान गुस्से में है

पाकिस्तान ने हाल ही में भारत को 10 विकेट से हराया था वहीं न्यूजीलैंड का ये पहला मुकाबला है।

<p>PAK vs NZ T20WC: Ex-New Zealand Great Ian Smith Warns...- India TV Hindi Image Source : GETTY PAK vs NZ T20WC: Ex-New Zealand Great Ian Smith Warns Kane Williamson About Pakistan

न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के पूर्व क्रिकेटर इयान स्मिथ ने पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले कीवी टीम के मुकाबले को कांटे की टक्कर करार दिया है। आपको बता दें कि शारजाह में पाकिस्तान और न्यूजीलैंड सुपर 12 का मुकाबला खेलने आज उतरने वाली हैं। पिछले महीने पाकिस्तान दौरे पर गई न्यूजीलैंड की टीम ने मैदान पर उतरने से मना कर दिया था और अपने देश वापस चली गई थी।

कई पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने कहा कि बाबर आजम की पाकिस्तान न्यूजीलैंड के खिलाफ और भी ज्यादा जीत के लिए प्रेरित होगी। रावलपिंडी में पिछले महीने ब्लैक कैप्स को पाकिस्तान के खिलाफ वनडे मैच खेलना था। उन्होंने 'सुरक्षा' को मसला बताते हुए दौरा रद्द कर दिया था।

64 वर्षीय स्मिथ, जिन्होंने 63 टेस्ट और 100 वनडे मैच खेले थे, कहा कि उनको लगता है कि ये मुकाबला कांटे की टक्कर होगी। पाकिस्तान ने हाल ही में भारत को 10 विकेट से हराया था।

स्मिथ ने कहा, "इसमें जज्बात होंगे और मतलब भी होगा... इसमें बहुत कम मनोरंजन होगा, शायद बिलकुल भी न हो। भालू गुस्से में है, भालू दुखी है, वो बहुत अच्छा खेल रहा है।"

इतना ही नहीं पाकिस्तान की पूर्व महिला क्रिकेटर सना मीर ने भी कहा है कि उनका देश 'एक्स्ट्रा मोटिवेटेड' रहेगा जब वो न्यूजीलैंड के खिलाफ उतरेगा।

घुटने पर बैठने से क्विंटन डि कॉक ने किया इनकार, वेस्टइंडीज के खिलाफ प्लेइंग XI से हुए बाहर

पाकिस्तान की टीम ने 24 अक्टूबर को दुबई में भारत को 10 विकेट से मात दी थी। इससे टीम का आत्मविश्वास काफी बढ़ा हुआ होगा। वहीं, न्यूजीलैंड का ये टी-20 विश्व में पहला मुकाबला था। हालांकि इस टूर्नामेंट के वॉर्म अप मुकाबले में उन्होंने हार का सामना किया था। ऑस्ट्रेलिया से वे 3 विकेट और इंग्लैंड से 13 रनों से हारे थे।

Latest Cricket News