A
Hindi News खेल क्रिकेट यूएई के साथ मिलकर आईसीसी टूर्नामेंटों के लिये बोली लगाना चाहता है पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड

यूएई के साथ मिलकर आईसीसी टूर्नामेंटों के लिये बोली लगाना चाहता है पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड आईसीसी की छह प्रतियोगिताओं में से पांच के लिये यूएई के अध्यक्ष के साथ मिलकर संयुक्त बोली लगाने की योजना बना रहा है।

Ehsan Mani- India TV Hindi Image Source : TWITTER PHOTO Ehsan Mani

कराची|| पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के चेयरमैन एहसान मनी के अनुसार वह संयुक्त राज्य अमीरात (यूएई) के अध्यक्ष के साथ मिलकर आईसीसी की छह प्रतियोगिताओं में से पांच के लिये संयुक्त बोली लगाने की योजना बना रहा है।

पीसीबी 2023 से 2031 के बीच होने वाली आईसीसी प्रतियोगिताओं में बोली लगाने की कोशिश करेगा और वह इनमें से कम से कम एक या दो हासिल करने की उम्मीद कर रहा है। मनी ने पीसीबी पोडकास्ट में कहा, ‘‘हमने छह में से पांच प्रतियोगिताओं की मेजबानी की इच्छा व्यक्त की थी और सच कहूं तो संभावना है कि हमें एक या दो से ज्यादा नहीं मिलें। लेकिन हमने इसके लिये एक अन्य देश के साथ संयुक्त रूप से बोली लगाने के बारे में सोचा है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘मैंने एमिरेट्स क्रिकेट बोर्ड के साथ बात शुरू कर दी है ताकि एक साथ बोली लगाने से मेजबानी का मौका बढ़ जायेगा लेकिन इसके लिये सहयोग की जरूरत है।’’ 

Latest Cricket News