A
Hindi News खेल क्रिकेट अगले साल इंग्लैंड में 3 टेस्ट मैच खेलेगा पाकिस्तान

अगले साल इंग्लैंड में 3 टेस्ट मैच खेलेगा पाकिस्तान

पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच पहला टेस्ट मैच तीन जुलाई से लॉर्डस में, दूसरा सात अगस्त से मैनचेस्टर में और तीसरा टेस्ट 20 अगस्त से ट्रेंट ब्रिज में खेला जाएगा।   

अगले साल इंग्लैंड में 3 टेस्ट मैच खेलेगा पाकिस्तान- India TV Hindi Image Source : GETTY IMAGES अगले साल इंग्लैंड में 3 टेस्ट मैच खेलेगा पाकिस्तान

लंदन। पाकिस्तान विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के तहत अगले साल इंग्लैंड का दौरा करेगी, जहां वह तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी। टेस्ट सीरीज के साथ ही पाकिस्तान की टीम मेजबान इंग्लैंड के साथ तीन मैचों की टी-20 सीरीज भी खेलेगी। 

क्रिकबज ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीब) के अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट के डायरेक्टर जाकिर खान के हवाले कहा, "पाकिस्तानी टीम के लिए यह दौरा विशेष महत्व रखता है, क्योंकि यह विश्व टेस्ट चैंपियनशिप मैचों के लिए पाकिस्तान का पहला इंग्लैंड दौरा होगा।" 

पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच पहला टेस्ट मैच तीन जुलाई से लॉर्डस में, दूसरा सात अगस्त से मैनचेस्टर में और तीसरा टेस्ट 20 अगस्त से ट्रेंट ब्रिज में खेला जाएगा। 

इसके बाद पाकिस्तान को मेजबान देश के साथ तीन टी-20 मैचों की भी सीरीज खेलनी है। टी-20 सीरीज का पहला मैच 29 अगस्त को, दूसरा 31 अगस्त को और अंतिम दो सतंबर को क्रमश : लीड्स, कार्डिफ और साउथैम्पटन में खेला जाएगा। 

Latest Cricket News