A
Hindi News खेल क्रिकेट मिस्बाह उल हक ने दिया वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप का समय बढ़ाने का सुझाव

मिस्बाह उल हक ने दिया वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप का समय बढ़ाने का सुझाव

पाकिस्तान के मुख्य कोच और मुख्य चयनकर्ता मिसबाह उल हक ने आईसीसी विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप के समय को बढ़ाने का सुझाव दिया।

<p>मिस्बाह उल हक ने दिया...- India TV Hindi Image Source : AP IMAGE मिस्बाह उल हक ने दिया टेस्ट चैम्पियनशिप का समय बढ़ाने का सुझाव

कराची। पाकिस्तान के मुख्य कोच और मुख्य चयनकर्ता मिसबाह उल हक ने आईसीसी विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप के समय को बढ़ाने का सुझाव दिया क्योंकि कोविड-19 महामारी के कारण सारी क्रिकेट गतिविधियां बंद हो गयी हैं और अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रम बाधित हो गया है।

उन्होंने मंगलवार को मीडिया से वीडियो कांफ्रेंस के दौरान कहा, ‘‘मुझे लगता है कि सभी टीमों को चैम्पियनशिप में बराबरी का मौका दिया जाना चाहिए, भले ही मैच का कार्यक्रम फिर से बनाना पड़े।’’

उन्होंने कहा, ‘‘जब भी क्रिकेट शुरू हो, सभी टीमों को आईसीसी विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में खेलने के लिये बराबर मौका मिलना चाहिए। टूर्नामेंट 2021 के आगे तक बढ़ा देना चाहिए।’’ तय कार्यक्रम के अनुसार शुरूआती विश्व चैम्पियनशिप 2019 से 2021 तक चलेगी।

Latest Cricket News