A
Hindi News खेल क्रिकेट आईसीसी की गलती के कारण पाकिस्तान से छिनकर ऑस्ट्रेलिया के सिर सजा दुनिया की नंबर-1 टीम का ताज

आईसीसी की गलती के कारण पाकिस्तान से छिनकर ऑस्ट्रेलिया के सिर सजा दुनिया की नंबर-1 टीम का ताज

ऑस्ट्रेलिया की टीम ने अजेय रहकर टी20 ट्राई सीरीज का खिताब जीता था।

पाकिस्तान टीम- India TV Hindi पाकिस्तान टीम

आईसीसी की एक गलती के कारण ऑस्ट्रेलिया की टीम आईसीसी टी20 रैंकिंग में पहले नंबर पर पहुंच गई और पाकिस्तान को अपना ताज गंवाना पड़ा। हालांकि बाद में क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने इस बात का खुलासा किया कि पाकिस्तान की टी20 में दुनिया की नंबर-1 टीम है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने साफ  किया है कि न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में मिली जीत के बावजूद ऑस्ट्रेलिया नहीं बल्कि पाकिस्तान टी20 रैंकिंग में टॉप पर है।

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने इस हफ्ते कहा था कि ट्राई सीरीज में अपराजेय रहने पर टीम नंबर वन रैंकिंग पर आ जाएगी। ऑस्ट्रेलिया ने ऑकलैंड में न्यूजीलैंड को 19 रन से हराकर ट्राई सीरीज जीती थी।

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने एक बयान में कहा कि आईसीसी की डेसिमल में हुई गलती के कारण रैंकिंग में असमंजस की स्थिति हुई और पाकिस्तान अभी भी रैंकिंग में टॉप पर है। 
रैकिंग राउंड ऑफ करने पर ऑस्ट्रेलिया के 125.65 अंक थे और पाकिस्तान के 125.84 अंक, यानी ऑस्ट्रेलिया पाकिस्तान से 0.19 अंक पीछे है। आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलिया ने टी20 ट्राई सीरीज में कोई भी मैच नहीं हारा था और अजेय रहकर सीरीज जीतने में कामयाबी पाई थी।

Latest Cricket News