A
Hindi News खेल क्रिकेट पूरी तरह से फिट हैं पाकिस्तानी ओपनर बल्लेाबज आबिद अली, बुधवार से करेंगे प्रैक्टिस

पूरी तरह से फिट हैं पाकिस्तानी ओपनर बल्लेाबज आबिद अली, बुधवार से करेंगे प्रैक्टिस

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के बयान के अनुसार आबिद में हल्की बेहोशी छाने जैसे कोई लक्षण नहीं हैं लेकिन उनका ऐहतियात के तौर पर सीटी स्कैन करवाया गया जिससे साफ हो गया कि उन्हें किसी तरह की परेशानी नहीं है।

Abid Ali, Pakistan tour of England, England vs Pakistan series, Haider Ali, Concussion, PCB- India TV Hindi Image Source : GETTY IMAGES Abid Ali 

पाकिस्तान के ओपनर बल्लेबाज आबिद अली के सिर पर लगी चोट गंभीर लेकर नया अपटेड जारी किया गया है। पाकिस्तानी टीम ने अपने इस अपडेट में आबिद के चोट को गंभीर नहीं बताया है और वह बुधवार से अभ्यास पर लौट आएंगे। अली यहां पाकिस्तानी टीम के बीच आपस में चल रहे अभ्यास क्रिकेट मैच के तीसरे दिन रविवार को फॉरवर्ड शार्ट लेग पर फील्डिंग करते समय हेलमेट पर गेंद लगने से चोटिल हो गये थे। 

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के बयान के अनुसार आबिद में हल्की बेहोशी छाने जैसे कोई लक्षण नहीं हैं लेकिन उनका ऐहतियात के तौर पर सीटी स्कैन करवाया गया जिससे साफ हो गया कि उन्हें किसी तरह की परेशानी नहीं है। 

पाकिस्तान के टीम चिकित्सक डॉ.सोहेल सलीम ने कहा कि आबिद बुधवार से अभ्यास में वापसी करेंगे लेकिन वह चार दिनी अभ्यास मैच में आगे नहीं खेलेंगे।

उन्होंने कहा, ‘‘आबिद पूरी तरह से फिट है और मंगलवार के आराम के दिन बाद बुधवार को अभ्यास पर लौटेगा।’’ पाकिस्तान को इंग्लैंड के खिलाफ तीन टेस्ट और इतने ही टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की सीरीज खेलनी है। 

पहला टेस्ट मैच पांच अगस्त से मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में खेला जाएगा। 

Latest Cricket News