A
Hindi News खेल क्रिकेट विराट कोहली के इस रिकॉर्ड को तोड़ आगे निकलना चाहेंगे पाकिस्तान के बाबर आजम

विराट कोहली के इस रिकॉर्ड को तोड़ आगे निकलना चाहेंगे पाकिस्तान के बाबर आजम

कोहली को पछाड़कर आईसीसी वनडे रैकिंग में नंबर-1 बल्लेबाज बने बाबर को टी20 में 2000 रन पूरे करने के लिए 60 रनों की जरूरत है।

Virat Kohli and Babar Azam- India TV Hindi Image Source : GETTY Virat Kohli and Babar Azam

हरारे| पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम की निगाहें जिम्बाब्वे के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज में भारतीय कप्तान विराट कोहली के टी20 में सबसे तेज 2000 रन बनाने के रिकॉर्ड को तोड़ने पर टिकी होंगी। हाल ही में कोहली को पछाड़कर आईसीसी वनडे रैकिंग में नंबर-1 बल्लेबाज बने बाबर को टी20 में 2000 रन पूरे करने के लिए 60 रनों की जरूरत है।

कोहली ने 56 पारी में इस उपलब्धि को हासिल की थी, जबकि बाबर ने अब तक 49 पारियों में 1940 रन बनाए हैं और उनकी निगाहें बुधवार को जिम्बाब्वे के खिलाफ पहले टी20 मुकाबले में कोहली के रिकॉर्ड को तोड़ सबसे तेज 2000 रन पूरे करने पर टिकी होंगी।

बाबर ने गत 14 अप्रैल को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टी20 में अपने करियर का पहला शतक जड़ा था। उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चार मैचों की टी20 सीरीज 210 रन बनाए थे और उन्हें प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया था।

बाबर की कप्तानी में पाकिस्तान ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चार मैचों की सीरीज 3-1 जीती थी।

Latest Cricket News