A
Hindi News खेल क्रिकेट स्पॉट फिक्सिंग मामले में पाकिस्तान के नासिर जमशेद ने स्वीकारी फिसिंग की बात

स्पॉट फिक्सिंग मामले में पाकिस्तान के नासिर जमशेद ने स्वीकारी फिसिंग की बात

नासिर ने अपना अपराध कबूल कर लिया है और अगले साल फरवरी उन्हें सजा सुनाई जाएगी।

Nasir Jamshed- India TV Hindi Image Source : GETTY IMAGES Nasir Jamshed

मैनचेस्टर| पाकिस्तान के पूर्व सलामी बल्लेबाज नासिर जमशेद को पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) में अपने साथी क्रिकेटरों को रिश्वत देने की साजिश में शामिल होने का दोषी पाया गया है। नासिर ने अपना अपराध कबूल कर लिया है और अगले साल फरवरी उन्हें सजा सुनाई जाएगी।

क्रिकइंफो की रिपोर्ट के अनुसार, नासिर के खिलाफ इंग्लैंड की एक कोर्ट में सुनवाई चल रही है। उन्हें इंग्लैंड के दो नागरिकों, यूसुफ अनवर और मोहम्मद एजाज के साथ फरवरी 2017 में गिरफ्तार किया गया था।

अनवर और एजाज ने पिछले सप्ताह ही पीएसएल खिलाड़ियों से रिश्वत लेने की बात स्वीकार कर ली थी।

जांच में पाया गया कि 2016 में बांग्लादेश प्रीमियर लीग (बीपीएल) में भी फिक्सिंग की कोशिश की गई थी, जबकि पीएसएल में 2017 में मैच फिक्स किए गए। दोनों मामलों में जमशेद पहली दो गेंदों पर रन नहीं बनाने पर सहमत हो गए।

पाकिस्तान के लिए 48 वनडे और 18 टी-20 मैच खेल चुके जमशेद को पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) की भ्रष्टाचार रोधी इकाई ने पिछले साल 10 साल के लिए क्रिकेट से प्रतिबंधित कर दिया था।

Latest Cricket News