A
Hindi News खेल क्रिकेट पूर्व क्रिकेटर मदन लाल ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच को लेकर पाकिस्तानी टीम को दी यह खास सलाह

पूर्व क्रिकेटर मदन लाल ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच को लेकर पाकिस्तानी टीम को दी यह खास सलाह

कोरोना वायरस महामारी के इस दौर में पाकिस्तान दूसरी टीम हैं जो इंग्लैंड का दौरा कर रही है। पाकिस्तानी टीम इंग्लैंड दौरे पर तीन टेस्ट मैचों के अलावा तीन टी-20 मैचों की सीरीज भी खेलेगी।

Madan Lal, ICC, England vs Pakistan Test series, Old Trafford, Manchester, Joe Root, Azhar Ali, Ben - India TV Hindi Image Source : PTI Madan Lal

इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच तीन टेस्टे मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला आज से मैनचेस्टर के ओल्ड टैफर्ड पर खेला जाएगा। इस मुकाबले को लेकर भारत के पूर्व तेज गेंदबाज मदन लाल ने पाकिस्तानी टीम को एक खास सलाह दी है। मदन लाल का मानना है कि पाकिस्तानी टीम को इंग्लैंड के खिलाफ तीन तेज गेंदबाजों के साथ मैदान पर उतरना चाहिए।

मदन लाल ने ट्वीट कर कहा, ''ओल्ड टैफर्ड के मैदान पर पाकिस्तान को इंग्लैंड के खिलाफ तीन तेज गेंदबाजों के मैदान पर उतरना चाहिए। वहीं इसके साथ टीम में एक स्पिन गेंदबाज को रखना चाहिए। इससे टीम के एक अतिरिक्त बल्लेबाज के साथ खेल सकती है।''

आपको बता दें कि मैनचेस्टर के ओल्ड टैफर्ड मैदान पर हाल ही में इंग्लैंड और वेस्टइंडीज की टीमें टेस्ट सीरीज खेली थी। ऐसे में पाकिस्तानी टीम के गेंदबाजों को यहां की पिच से काफी मदद मिल सकती है।

वहीं दूसरी ओर मेजबान टीम के कप्तान जो रूट अभी अपनी अंतिम 11 चुनने के लिए इंतजार कर रहे हैं। रुट का मानना है कि यहां के मौसम को देखते हुए यह तय किया जाएगा कि टीम में कितने तेज गेंदबाज को शामिल किया जाए।

कोरोना वायरस महामारी के इस दौर में पाकिस्तान दूसरी टीम हैं जो इंग्लैंड का दौरा कर रही है। पाकिस्तानी टीम इंग्लैंड दौरे पर तीन टेस्ट मैचों के अलावा तीन टी-20 मैचों की सीरीज भी खेलेगी।

इससे पहले वेस्टइंडीज की टीम इंग्लैंड के साथ तीन टेस्ट मैचों की सीरीज खेलकर अपने देश वापस लौटी है। 

Latest Cricket News