A
Hindi News खेल क्रिकेट यूएई में खेले जा सकते हैं पाकिस्तान सुपर लीग के स्थगित हुए मैच

यूएई में खेले जा सकते हैं पाकिस्तान सुपर लीग के स्थगित हुए मैच

पीएसएल में खिलाड़ियों में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले मिलने के बाद चार मार्च को लीग को बीच में ही स्थगित कर दिया गया था। 

Pakistan Super League - India TV Hindi Image Source : TWITTER/PSL Pakistan Super League 

कराची| पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) के छठे सत्र के बचे हुए मैचों को अगले महीने यूएई में आयोजित करने के लिए अमीरात क्रिकेट बोर्ड के साथ बातचीत कर रहा है। पीएसएल में खिलाड़ियों में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले मिलने के बाद चार मार्च को लीग को बीच में ही स्थगित कर दिया गया था। 

पीसीबी के एक अधिकारी ने पुष्टि की कि लीग के बचे हुए मैच आयोजित करने के लिए बोर्ड ने अमीरात क्रिकेट बोर्ड से बातचीत शुरू की है। उन्होंने कहा, ‘‘चीजों पर काम किया जा रहा है, लेकिन अमीरात क्रिकेट बोर्ड ने विश्वास व्यक्त किया है कि वह पीएसएल मैचों की मेजबानी की तैयारी थोड़े समय में भी कर सकता है।’’ 

इस अधिकारी ने कहा कि पीसीबी इस लीग के बचे हुए मैचों का आयोजन कराची में एक जून से करना चाहता है लेकिन देश में कोविड-19 के मामलों की निगरानी करने वाली संस्था ने आशंका जतायी है कि ईद की छुट्टियों के बाद कोरोना वायरस के मामले बढ़ सकते हैं। 

Latest Cricket News