A
Hindi News खेल क्रिकेट सिडनी टी-20: बारिश के कारण रद्द हुआ पाकिस्तान-ऑस्ट्रेलिया के बीच टी20 मैच

सिडनी टी-20: बारिश के कारण रद्द हुआ पाकिस्तान-ऑस्ट्रेलिया के बीच टी20 मैच

पाकिस्तान के लिए कप्तान बाबर आजम ने 38 गेंदों पर पांच चौकों और दो छक्कों की मदद से नाबाद 59 रन की पारी खेली।

Sydney Cricket Ground, Pakistan, Australia, T20 match- India TV Hindi Image Source : GETTY IMAGES Sydney Cricket Ground

सिडनी। ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच यहां रविवार को सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेले जाने वाले पहले टी-20 मैच को बारिश के कारण रद्द कर दिया गया। मेजबान ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पाकिस्तान को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। लेकिन बारिश के कारण मैच को 15-15 ओवरों का कर दिया गया, जिसमें कि पाकिस्तान ने पांच विकेट पर 107 रन का स्कोर बनाया।

पाकिस्तान के लिए कप्तान बाबर आजम ने 38 गेंदों पर पांच चौकों और दो छक्कों की मदद से नाबाद 59 रन की पारी खेली। उनके अलावा मोहम्मद रिजवान ने 31 रनों का योगदान दिया।

ऑस्ट्रेलिया की ओर से मिशेल स्टार्क और केन रिचर्डसन ने दो-दो जबकि एश्नटन एगर ने एक विकेट लिया।

इसके बाद ऑस्ट्रेलिया को 15 ओवरों में 119 रन का संशोधित लक्ष्य दिया गया। ऑस्ट्रेलिया ने इस लक्ष्य का पीछा करते हुए 3.5 ओवर में बिना किसी नुकसान के 41 रन बना लिए थे कि तभी फिर बारिश का आ गई और आखिरकार खेल को रद्द ही करना पड़ा।

दोनों टीमों के बीच दूसरा टी-20 मैच मंगलवार को केनबरा में खेला जाएगा।

Latest Cricket News