A
Hindi News खेल क्रिकेट विश्व कप 2019, पाकिस्तान बनाम श्रीलंका मैच 11: बारिश की वजह से रद्द हुआ मैच, दोनों टीमों को मिला 1-1 अंक

विश्व कप 2019, पाकिस्तान बनाम श्रीलंका मैच 11: बारिश की वजह से रद्द हुआ मैच, दोनों टीमों को मिला 1-1 अंक

2019 आईसीसी विश्व कप में आज पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच मुकाबला काउंटी ग्राउंड बिर्स्तल में खेले जाने वाला मुकाबला बारिश की वजह से रद्द हो गया है। दोनों टीमों के बीच 1-1 अंक बटें हैं।

श्रीलंका पाकिस्तान लाइव मैच स्कोर, Pakistan vs Sri lanka live match Updates in Hindi, क्रिकेट लाइव स- India TV Hindi Image Source : AP श्रीलंका पाकिस्तान लाइव मैच स्कोर, Pakistan vs Sri lanka live match Updates in Hindi, क्रिकेट लाइव स्कोर

 भारी बारिश के कारण यहां काउंटी ग्राउंड पर श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच शुक्रवार को खेला जाने वाला आईसीसी विश्व कप-2019 का मैच बिना एक भी गेंद फेंके रद्द कर दिया गया है। मैच रद्द होने के कारण दोनों टीमों के खाते में एक-एक अंक आया है। श्रीलंका के अब तीन मैचों में तीन अंक हो गए हैं जबकि पाकिस्तान के भी तीन मैचों में तीन ही अंक हैं। 10 टीमों की अंकतालिका में श्रीलंका बेहतर रनरेट के कारण तीसरे और पाकिस्तान चौथे स्थान पर है। मैच की शुरुआत से पहले ही बारिश आ गई थी जिसके कारण टॉस में देरी हुई। काफी देर बाद बारिश रुकी और अंपायरों ने मैदान का निरीक्षण किया और खेलने लायक स्थिति न बनता देख मैच रद्द करने का फैसला किया गया। 

पाकिस्तान बनाम श्री लंका क्रिकेट स्कोर अपडेट हाइलाइट्स

08:23 PM भारी बारिश की वजह से बिना टॉस हुए रद्द हुआ मैच, दोनों टीमों को मिला एक-एक अंक।

07:20 PM 30 मिनट बाद फिर से इंस्पेक्शन होगी।

07:01 PM बारिश रुकी, इंस्पेक्शन के लिए मैदान पर पहुंचे अंपायर

02:30pm ब्रिस्टल में बारिश होने के कारण टॉस होने में देरी।

01:30pm टॉस, भारतीय समयानुसार टॉस दोपहर के 02:30 बजे होगा।

दोनों टीमें इस प्रकार हैं:- 

पाकिस्तान- इमाम-उल-हक, फखर जमान, बाबर आजम, मोहम्मद हफीज, सरफराज अहमद (w / c), आसिफ अली, शोएब मलिक, वहाब रियाज, हसन अली, शादाब खान, मोहम्मद आमिर, हारिस सोहेल, मोहम्मद हसनैन, इमाद वसीम शाहीन अफरीदी।

श्रीलंका- दिमुथ करुणारत्ने (c), कुसाल परेरा (w), लाहिरु थिरिमाने, कुसल मेंडिस, एंजेलो मैथ्यूज, धनंजया डी सिल्वा, थिसारा परेरा, इसुरु उडाना, सुरंगा बंगल, लसिथ मलिंगा, नुवान प्रदीप, जीवन मेंडिस, अविष्का फर्नांडो, जेफ्रेना वेफेन सिरिवर्दना। 

Latest Cricket News