A
Hindi News खेल क्रिकेट मैच फिक्सिंग को अपराध बनाने के प्रस्ताव को पाकिस्तानी पीएम इमरान खान ने दी मंजूरी

मैच फिक्सिंग को अपराध बनाने के प्रस्ताव को पाकिस्तानी पीएम इमरान खान ने दी मंजूरी

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के सूत्रों के अनुसार पीसीबी अध्यक्ष एहसान मनी की इस सप्ताह के शुरूआत में इमरान से हुई मुलाकात के दौरान यह हरी झंडी मिली। इमरान ने कोरोना वायरस महामारी के बीच टीम को इंग्लैंड दौरे पर जाने की अनुमति भी दे दी। 

Pakistani, PM Imran Khan, Imran khan, match fixing - India TV Hindi Image Source : FILE Imran Khan

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री और देश के क्रिकेट बोर्ड के मुख्य संरक्षक इमरान खान ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की भ्रष्टाचार निरोधक संहिता में संशोधन और मैच फिक्सिंग को अपराध का दर्जा बनाने के प्रस्ताव को भी मंजूरी दे दी। 

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के सूत्रों के अनुसार पीसीबी अध्यक्ष एहसान मनी की इस सप्ताह के शुरूआत में इमरान से हुई मुलाकात के दौरान यह हरी झंडी मिली। इमरान ने कोरोना वायरस महामारी के बीच टीम को इंग्लैंड दौरे पर जाने की अनुमति भी दे दी। 

सूत्र ने कहा ,‘‘ इमरान ने नये कानूनों के मसौदे का समर्थन किया और मनी को इसे कानून तथा संबंधित मंत्रालयों से मंजूरी दिलाने के लिये भी कहा ताकि इसे संसद में रखा जा सके। ’’ 

नयी संहिता के तहत बोर्ड मैच फिक्सिंग और स्पॉट फिक्सिंग को अपराध का दर्जा देगा और इसके लिये कड़े दंड का भी प्रावधान होगा जिसमें जेल शामिल है । अब तक पीसीबी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद की ही भ्रष्टाचार निरोधक आचार संहिता का पालन करता था। 

Latest Cricket News