A
Hindi News खेल क्रिकेट COVID ने भुगतान करने के लिये उधार लेने को मजबूर किया : क्रिकेट वेस्टइंडीज अध्यक्ष

COVID ने भुगतान करने के लिये उधार लेने को मजबूर किया : क्रिकेट वेस्टइंडीज अध्यक्ष

क्रिकेट वेस्टइंडीज के अध्यक्ष रिकी स्केरिट ने खुलासा किया कि कोविड-19 महामारी ने उन्हें खिलाड़ियों और स्टाफ का वेतन देने के लिये उधार लेने के लिये बाध्य किया।

<p>COVID ने भुगतान करने के...- India TV Hindi Image Source : GETTY COVID ने भुगतान करने के लिये उधार लेने को मजबूर किया : क्रिकेट वेस्टइंडीज अध्यक्ष

लंदन। क्रिकेट वेस्टइंडीज के अध्यक्ष रिकी स्केरिट दो साल के कार्यकाल के बाद फिर से चुनाव में चुने जाने की उम्मीद लगाये हैं, उन्होंने खुलासा किया कि कोविड-19 महामारी ने उन्हें खिलाड़ियों और स्टाफ का वेतन देने के लिये उधार लेने के लिये बाध्य कर दिया लेकिन उनके कार्यकाल में बोर्ड का कर्जा घटकर एक तिहाई हो गया है।

स्केरिट गुयाना क्रिकेट बोर्ड के सचिव आनंद सानासी के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे। बोर्ड के वित्तीय हालात के बारे में बात करते हुए स्केरिट ने कहा कि जब से उन्होंने पदभार संभाला, तब से काफी सुधार हुआ है।

उन्होंने ‘ईएसपीएनक्रिकइंफो’ से कहा, ‘‘सबसे बड़ी समस्या थी कि हमने राशि मिलने से पहले ही भविष्य के खर्च के बारे में बात कर ली थी। हम उधार ली हुई राशि पर चल रहे थे। इसलिये हम पर करीब दो करोड़ डॉलर का कर्जा था। और हम उधार देने के लिये उधार ले रहे थे। ’’ 

Latest Cricket News