A
Hindi News खेल क्रिकेट कोरोना काल में लोगों की मदद के लिए आगे आए टीम इंडिया के पंड्या ब्रदर्स

कोरोना काल में लोगों की मदद के लिए आगे आए टीम इंडिया के पंड्या ब्रदर्स

भारतीय क्रिकेट के पंड्या बंधु हार्दिक और क्रुणाल फिर से कोविड—19 महामारी से जूझ रहे लोगों की मदद कर रहे हैं।

<p>कोरोना काल में लोगों...- India TV Hindi Image Source : IPL 2021 कोरोना काल में लोगों की मदद के लिए आगे आए टीम इंडिया के पंड्या ब्रदर्स

वड़ोदरा। भारतीय क्रिकेट के पंड्या बंधु हार्दिक और क्रुणाल फिर से कोविड—19 महामारी से जूझ रहे लोगों की मदद कर रहे हैं और संबंधित केंद्रों को आक्सीजन सांद्रक भेज रहे हैं। भारत की तरफ से वनडे और टी20 खेल चुके बड़े भाई क्रुणाल ने सोमवार को ट्विटर के जरिये यह जानकारी साझा की।

क्रुणाल ने तस्वीर के साथ ट्वीट किया, ''आक्सीजन सांद्रक की नयी खेप को हर किसी के जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थनाओं के साथ कोविड केंद्रों में भेजा जा रहा है। '' हार्दिक ने भी सोशल मीडिया पर कहा कि मिलकर इस महामारी के खिलाफ जंग को जीता जा सकता है।

हार्दिक ने कहा, ''हम एक कठिन लड़ाई लड़ रहे हैं और मिलकर हम इसे जीत सकते हैं। '' इस महीने के शुरू में हार्दिक ने घोषणा की थी कि उनके भाई क्रुणाल सहित उनका पूरा परिवार देश के ग्रामीण क्षेत्रों में महामारी से लड़ने के लिये 200 आक्सीजन सांद्रक दान करेंगे।

Latest Cricket News