A
Hindi News खेल क्रिकेट इंग्लैंड को टी-20 सीरीज के लिए आमंत्रित कर सकती है पीसीबी

इंग्लैंड को टी-20 सीरीज के लिए आमंत्रित कर सकती है पीसीबी

डॉन न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, पीसीबी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) वसीम खान अगले सप्ताह इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) के सीईओ टॉम हैरिसन से मिलेंगें और आधिकारिक तौर पर आमंत्रित करेंगे। 

PCB, England, T20 series, Eng vs Pak- India TV Hindi Image Source : GETTY  England cricket team 

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) इस साल के अंत में टी-20 सीरीज के लिए इंग्लैंड को आमंत्रित कर सकती है। पाकिस्तान इस समय इंग्लैंड के दौरे पर है जहां वह तीन मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट मैच मैनचेस्टर में खेल रही है। इस सीरीज के बाद वह तीन मैचों की टी-20 सीरीज खेलेगी।

डॉन न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, पीसीबी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) वसीम खान अगले सप्ताह इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) के सीईओ टॉम हैरिसन से मिलेंगें और आधिकारिक तौर पर आमंत्रित करेंगे। 

इसके साथ ही अगर इस साल संभव नहीं हो सका तो वह 2021 की शुरुआत में इंग्लैंड को पाकिस्तान का दौरा करने का प्रस्ताव रखेंगे।

इंग्लैंड ने सुरक्षा कारणों से 2005-06 से पाकिस्तान का दौरा नहीं किया है, लेकिन टीम के मुख्य कोच क्रिस सिल्वरवुड ने कहा था कि 2022 के प्रस्तावित दौरे से पहले वह पाकिस्तान का छोटा दौरा करने को तैयार हैं।

Latest Cricket News