A
Hindi News खेल क्रिकेट IPL के लिये एशिया कप के कार्यक्रम में बदलाव नहीं करेंगे पीसीबी के सीईओ वसीम खान

IPL के लिये एशिया कप के कार्यक्रम में बदलाव नहीं करेंगे पीसीबी के सीईओ वसीम खान

कोरोना महामारी के कारण आईपीएल अनिश्चितकाल के लिये स्थगित कर दिया गया लेकिन ऐसी अटकलें हैं कि साल के आखिर में हालात सुधरने पर इसका आयोजन हो सकता है ।

BCCI,COVID-19 pandemic,Cricket,Indian Premier League,IPL,PCB,PCB CEO Wasim Khan,SportsTracker,UAE,Wo- India TV Hindi Image Source : TWITTER/PCBOFFICIAL PCB

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के सीईओ वसीम खान ने कहा है कि इंडियन प्रीमियर लीग कराने के लिये एशिया कप के कार्यक्रम में किसी तरह के बदलाव पर पीसीबी ऐतराज जतायेगा। खान ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि कोरोना वायरस महामारी पर काबू होने की स्थिति में एशिया कप टी20 टूर्नामेंट यूएई में सितंबर में ही होगा। 

उन्होंने जीटीवी समाचार चैनल से कहा ,‘‘ हमारा रूख एकदम साफ है । एशिया कप सितंबर में होना है और सिर्फ सेहत से जुड़े मसले के कारण ही इसमें कोई बदलाव हो सकता है।आईपीएल के लिये इसके कार्यक्रम में बदलाव किया गया तो वह हमें मंजूर नहीं होगा ।’’ 

उन्होंने कहा ,‘‘ मैंने सुना है कि एशिया कप नवंबर दिसंबर में कराने पर बात हो रही है जो हमारे लिये मुमकिन नहीं है । यदि आप एशिया कप में बदलाव करते हैं तो यह एक सदस्य देश के लिये रास्ता बनाने की कवायद है जो सही नहीं है और हम इसका समर्थन नहीं करेंगे ।’’ 

यह भी पढ़ें- आईपीएल, टी-20 विश्व कप पर बोले सचिन, कैलेंडर में से समय निकालना होगा

खान ने कहा कि जिम्बाब्वे की टीम उस समय पाकिस्तान दौरे पर होगी और फिर पाकिस्तान को न्यूजीलैंड जाना है । कोरोना महामारी के कारण आईपीएल अनिश्चितकाल के लिये स्थगित कर दिया गया लेकिन ऐसी अटकलें हैं कि साल के आखिर में हालात सुधरने पर इसका आयोजन हो सकता है । 

खान ने कहा कि गुरूवार को आईसीसी मुख्य कार्यकारियों की कांफ्रेंस कॉल पर हुई बैठक में बीसीसीआई प्रतिनिधि ने आईपीएल विंडो का मसला नहीं उठाया । 

Latest Cricket News