A
Hindi News खेल क्रिकेट सरफराज अहमद से छिन सकती है पाकिस्तान की टेस्ट टीम की कप्तानी

सरफराज अहमद से छिन सकती है पाकिस्तान की टेस्ट टीम की कप्तानी

इंग्लैंड में खेले गए विश्व कप में पाकिस्तान टीम का प्रदर्शन बेहद खराब रहा था। तभी से सरफराज को हटाए जाने की बातें हवा में सिर-पैर मार रही हैं।

PCB- India TV Hindi Image Source : GETTY IMAGES सरफराज अहमद से छिन सकती है पाकिस्तान की टेस्ट टीम की कप्तानी

लाहौर| श्रीलंका के साथ हाल ही में खेली गई टी-20 सीरीज में हार के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) और टीम के कप्तान सरफराज अहमद के बीच अगले सप्ताह बैठक होनी हैं। क्रिकेटपाकिस्तान डॉट कॉम डॉट पीके की रिपोर्ट के मुताबिक, लंबे समय से हाशिए पर चल रहे सरफराज से इस बैठक में टेस्ट कप्तानी छोड़ने को कहा जा सकता है।

रिपोर्ट की माने तो सरफराज को नवंबर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले टी-20 सीरीज तक के लिए कप्तान बनाए रखा जा सकता है, लेकिन टेस्ट टीम की कप्तानी को लेकर अगले सप्ताह होने वाली बैठक में उनसे सवाल किए जाएंगे।

इससे पहले, पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ियों, जहीर अब्बास, मोहसिन खान और शाहिद अफरीदी ने भी सरफराज को कप्तानी से हटाए जाने की बात कही थी। इंग्लैंड में खेले गए विश्व कप में पाकिस्तान टीम का प्रदर्शन बेहद खराब रहा था। तभी से सरफराज को हटाए जाने की बातें हवा में सिर-पैर मार रही हैं।

Latest Cricket News