A
Hindi News खेल क्रिकेट हफीज और मलिक को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर ले जाना चाहते थे कप्तान बाबर, PCB ने ठुकराई पेशकश

हफीज और मलिक को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर ले जाना चाहते थे कप्तान बाबर, PCB ने ठुकराई पेशकश

पाकिस्तान के नये टी20 कप्तान बाबर आजम ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिये मोहम्मद हफीज और शोएब मलिक को टीम में रखना चाहते थे लेकिन पीसीबी ने उनके सुझाव को खारिज कर दिया।

pcb- India TV Hindi Image Source : GETTY IMAGES हफीज और मलिक को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर ले जाना चाहते थे कप्तान बाबर, PCB ने ठुकराई पेशकश

कराची। पाकिस्तान के नये टी20 कप्तान बाबर आजम ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिये मोहम्मद हफीज और शोएब मलिक को टीम में रखना चाहते थे लेकिन पीसीबी ने उनके सुझाव को खारिज कर दिया।

पता चला है कि टीम की रवानगी से पहले मुख्य कोच और मुख्य चयनकर्ता मिसबाह उल हक ने बाबर से खिलाड़ियों के चयन पर बात की थी। दोनों हफीज और मलिक के चयन पर राजी हो गए थे। पीसीबी के कुछ आला अधिकारियों ने हालांकि दोनों को टीम में नहीं रखने की सलाह दी है।

इससे इस बात पर बहस छिड़ गई है कि मुख्य कोच और कप्तान को कितने अधिकार मिले हैं। यह पूछने पर कि क्या टीम चुनने से पहले उनसे राय ली गई थी, बाबर ने कहा, ‘‘मैने अपनी राय दी थी। मुझे लगा था कि टीम को कुछ सीनियर्स की जरूरत है लेकिन चयन का फैसला चयनकर्ताओं का है।"

Latest Cricket News