A
Hindi News खेल क्रिकेट भारत के खिलाफ श्रृंखला नहीं होने से पीसीबी को हुआ नौ करोड़ डॉलर का नुकसान

भारत के खिलाफ श्रृंखला नहीं होने से पीसीबी को हुआ नौ करोड़ डॉलर का नुकसान

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) को 2008 से भारत के साथ बंद द्विपक्षीय क्रिकेट रिश्तों की वजह से अपने पिछले मीडिया अधिकार करार से नौ करोड़ डालर का नुकसान हुआ है।

PCB lost USD 9 million due to lack of series against India- India TV Hindi Image Source : PCB PCB lost USD 9 million due to lack of series against India

कराची। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) को 2008 से भारत के साथ बंद द्विपक्षीय क्रिकेट रिश्तों की वजह से अपने पिछले मीडिया अधिकार करार से नौ करोड़ डालर का नुकसान हुआ है। दोनों देशों के बीच तनावपूर्ण कूटनीतिक रिश्तों के कारण पिछले कुछ वर्षों में भारत केवल आईसीसी टूर्नामेंट में ही पाकिस्तान के खिलाफ खेला है। 

एक विश्वस्त सूत्र ने कहा कि पीसीबी का पिछला पांच साल का करार इस महीने समाप्त हुआ जिसमें भारत के खिलाफ दो घरेलू श्रृंखलायें शामिल थीं। 

सूत्र ने कहा,‘‘दुर्भाग्य से पाकिस्तान समझौते के अंतर्गत भारत के खिलाफ दो घरेलू श्रृंखलायें नहीं खेल पाया। टेन स्पोर्ट्स और पीटीवी दो प्रसारकों ने समझौते के तहत कुल राशि में से नौ करोड़ डालर की राशि काट ली।’'

Latest Cricket News