A
Hindi News खेल क्रिकेट BBL: गेंदबाजी करते समय मैदान पर बेहोश हो गया ऑस्ट्रेलिया का ये धाकड़ खिलाड़ी, जानिए क्या थी वजह

BBL: गेंदबाजी करते समय मैदान पर बेहोश हो गया ऑस्ट्रेलिया का ये धाकड़ खिलाड़ी, जानिए क्या थी वजह

ऑस्ट्रेलिया की घरेलू टी20 लीग में पर्थ स्कोचर्स का प्रतिनिधित्व करने वाले कुल्टर-नाइल ने एडीलेड स्ट्राइकर्स के खिलाफ अपने अंतिम ओवर की पांचवी गेंद डालने के बाद इशारा किया की वह ठीक नहीं है। 

BBL: गेंदबाजी करते समय मैदान पर बेहोश हो गया ऑस्ट्रेलिया का ये धाकड़ खिलाड़ी, जानिए क्या थी वजह- India TV Hindi Image Source : CRICKET.COM.AU BBL: गेंदबाजी करते समय मैदान पर बेहोश हो गया ऑस्ट्रेलिया का ये धाकड़ खिलाड़ी, जानिए क्या थी वजह

पर्थ। बिग बैश लीग टीम पर्थ स्कोचर्स के तेज गेंदबाज नाथन कुल्टर-नाइल शनिवार को मैदान पर ही बेहोश हो गए। दरअसल भारत दौरे के लिए ऑस्ट्रेलिया की एकदिवसीय और टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज के लिए चुनी गयी टीम में शामिल नाथन कुल्टर-नाइल शनिवार को बिग बैश लीग मैच के दौरान मैदान पर वर्टिगो (चक्कर आना) के शिकार हो गये। 

ऑस्ट्रेलिया की घरेलू टी20 लीग में पर्थ स्कोचर्स का प्रतिनिधित्व करने वाले कुल्टर-नाइल ने एडीलेड स्ट्राइकर्स के खिलाफ अपने अंतिम ओवर की पांचवी गेंद डालने के बाद इशारा किया की वह ठीक नहीं है। 

पर्थ स्कोचर्स के कप्तान मिशेल मार्श से बात करने के बाद उन्होंने ओवर की आखिरी गेंद डाली जिस पर बल्लेबाज ने छक्का जड़ दिया। गेंद डालने के तुरंत बाद वह मैदान पर बैठ गये। 

टीम के फिजियो क्रिस क्विनेल ने कहा कि कुल्टर-नाइल ‘गंभीर वेर्टिगो के शिकार’ हो गये थे। बीबीएल वेबसाइट पर क्विनेल ने कहा, ‘‘ मैच के बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया और एहतियात के तौर पर अगले कुछ समय के लिए उन पर नजर रखी जाएगी।’’ 

Latest Cricket News