A
Hindi News खेल क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ तेज गेंदबाज पीटर सिडल ने लिया अंतराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास

ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ तेज गेंदबाज पीटर सिडल ने लिया अंतराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास

सिडल ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 20 एकदिवसीय मैच भी खेले हैं, जिन्होंने फरवरी 2009 में वनडे क्रिकेट में डेब्यू किया था।

Peter Siddle- India TV Hindi Image Source : GETTY IMAGE Peter Siddle

ऑस्ट्रेलिया के लिए 11 साल तक अपनी गेंदबाजी से कहर बरपाने वाले तेज गेंदबाज पीटर सिडल ने अंतराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी है। सिडल ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 67 टेस्ट मैचों में 30.66 की औसत के साथ 221 विकेट चटकाए हैं। उन्होंने अपने करियर का पिछला मैच इंग्लैंड के खिलाफ एशेज 2019 के पांचवे टेस्ट मैच के रूप में खेला था। 

इस तरह 35 साल की उम्र में क्रिकेट को अलविदा कह देने के बाद सिडल ने फॉक्स स्पोर्ट्स में कहा, "ये जानना हमेशा कठिन होता है कि सही समय कब है, लेकिन टीम के साथ एशेज टूर पर जाना पार्टी करना और खेलना और इसका हिस्सा बनना ही मेरा मुख्य लक्ष्य था।"

सिडल ने आगे कहा, "एक बार जब मैं सीरीज के लिए चुन लिया गया उसके बाद मैं पूरी सीरीज कोच जस्टिन लैंगर और टीम पेन से बात करता रहा। मैं वहाँ कर सकता था पर मुझे शायद पर्याप्त मौका नहीं मिला। इसके बावजूद एक युवा बच्चे की तरह सोचे तो 67 टेस्ट काफी हैं लेकिन मुझे आगे मौका नहीं मिला इसलिए थोडा दुखी और खुश भी हूँ।"

सिडल ने आगे ऑस्ट्रेलिया के लिए बैगी ग्रीन कैप हासिल करने के बारे में कहा, "युवा बच्चे के रूप में मैं सुपर प्रतिभाशाली नहीं था इसलिए मुझे इसके लिए कड़ी मेहनत करनी पड़ी। बस बैगी ग्रीन कैप पहनना और ऑस्ट्रेलिया के लिए क्रिकेट खेलना चाहता था। जो भी तीन गेंदबाज अभी टीम में खेल रहे हैं उन सबके डेब्यू पर मैं उनके साथ था। यही कारण है कि वो सब मुझसे काफी युवा तेज गेंदबाज है। आप देख सकते हैं कि वो कितना शानदार कर रहे हैं। हर समय उन्होंने साबित करके दिखाया है जो कि वाकई अद्भुत है।"

गौरतलब है कि सिडल ने ऑस्ट्रेलिया के लिए टेस्ट में 13वें सबसे अधिक विकेट लेने वाले खिलाड़ी हैं और 2010 में ब्रिस्बेन में इंग्लैंड के खिलाफ अपने जन्मदिन पर उन्होंने एक हैट्रिक भी ली थी। सिडल ने अक्टूबर 2008 में मोहाली में भारत के खिलाफ डेब्यू किया था और अपने करियर में उन्होंने आठ बार पांच विकेट लेने का कारनामा किया। जबकि टेस्ट क्रिकेट में 54 रन देकर 6 विकेट उनकी सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी रही। 

इस तरह सिडल के क्रिकेट से संन्यास लेने पर ऑस्ट्रेलियाई कप्तान टिम पेन ने कहा, "वो टीम के लिए लम्बे समय तक दिल और आत्मा रहे हैं। वो उन महान खिलाड़ियों में से एक हैं जिन्होंने संन्यास की घोषणा की है।"

वहीं टीम के कोच लैंगर ने सिडल के बारे में कहा, "मेरे क्रिकेट से संन्यास लेने के एक साल बाद हैडन और पोंटिंग इसी लड़के के बारे में बात कर रहे थे। तो सिडल ने टीम में उनके काल में एंट्री की और खुद को बेहतरीन गेंदबाज के साथ अंतराष्ट्रीय करियर में साबित करके भी दिखाया है।"

सिडल ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 20 एकदिवसीय मैच भी खेले हैं, जिन्होंने फरवरी 2009 में वनडे क्रिकेट में डेब्यू किया था। उन्होंने अपना आखिरी वनडे मैच जनवरी 2019 में भारत के खिलाफ खेला था। इस तरह कुल मिलकर सिडल अपने करियर में सफ़ेद गेंद से सिर्फ 17 विकेट ही ले पाए। जबकि टी20 क्रिकेट में सिडल ने सिर्फ 2 अंतराष्ट्रीय मैच खेले हैं जिसमें उनके नाम कुल 3 विकेट हैं। 

बता दें कि चोटों के कारण सिडल अपने करियर में ज्यादा मैच नहीं खेल सके जिसके चलते अब अंतराष्ट्रीय करियर से संन्यास लेने के बाद एडिलेड स्ट्राइकर्स के लिए बिग बैश लीग और शेफील्ड शील्ड में विक्टोरिया के लिए घरेलू क्रिकेट खेलना जारी रखेंगे। जबकि वो काउंटी क्रिकेट में एसेक्स के लिए भी खेलने को तैयार हैं। 

Latest Cricket News