A
Hindi News खेल क्रिकेट कभी वेस्टइंडीज ने किया था निलंबित, अब अफगानिस्तान को जीत दिलाकर उससे बदला लेगा ये खिलाड़ी!

कभी वेस्टइंडीज ने किया था निलंबित, अब अफगानिस्तान को जीत दिलाकर उससे बदला लेगा ये खिलाड़ी!

पिछले साल दिसंबर में अफगानिस्तान से जुड़े और उनका लक्ष्य हाल में टेस्ट क्रिकेट खेलने का दर्जा हासिल करने वाली इस टीम को अगले साल इंग्लैंड एवं वेल्स में होने वाले लगातार दूसरे विश्व कप में जगह दिलाना है।

फिल सिमंस- India TV Hindi फिल सिमंस

हरारे: फिल सिमंस ने जोर देकर कहा है कि 10 टीमों के क्वालीफाइंग टूर्नामेंट में उनका इरादा अफगानिस्तान को 2019 विश्व कप में जगह दिलाना है और वह अपनी पूर्व टीम वेस्टइंडीज से बदला लेने के लक्ष्य के साथ नहीं उतर रहे। 

वेस्टइंडीज के लिए 1987 से 1999 के बीच 26 टेस्ट और 143 वनडे खेलने वाले सिमंस को 2016 में कैरेबियाई टीम के कोच के रूप में बर्खास्त कर दिया गया था जबकि इससे पांच महीने पहले ही उनकी टीम ने भारत में विश्व टी20 खिताब जीता था। 

इससे पूर्व वेस्टइंडीज की चयन नीति की सार्वजनिक तौर पर आलोचना के लिए 2015 में उन्हें निलंबित भी किया गया था। सिमंस पिछले साल दिसंबर में अफगानिस्तान से जुड़े और उनका लक्ष्य हाल में टेस्ट क्रिकेट खेलने का दर्जा हासिल करने वाली इस टीम को अगले साल इंग्लैंड एवं वेल्स में होने वाले लगातार दूसरे विश्व कप में जगह दिलाना है। 

वेस्टइंडीज की टीम के बारे में काफी अंदरूनी जानकारी रखने वाले सिमंस ने कहा,‘‘मैं अपनी टीम के ऊपर प्रबल दावेदार का ठप्पा नहीं लगा रहा। हम यहां क्रिकेट खेलने आए हैं, हमें अच्छा क्रिकेट खेलने और यह टूर्नामेंट जीतने की जरूरत है।’’ 

वेस्टइंडीज के अलावा सिमंस मेजबान जिंबाब्वे को भी कोचिंग दे चुके हैं जबकि आयरलैंड के साथ उनका आठ साल का कार्यकाल काफी सफल रहा जिसमें टीम ने दो बार विश्व कप में जगह बनाई।

अफगानिस्तान को ग्रुप बी में जिंबाब्वे, स्काटलैंड, नेपाल और हांगकांग के साथ रखा गया है। वर्ष 1975 और 1979 के चैंपियन वेस्टइंडीज को इस बार क्वालीफायर में हिस्सा लेने को बाध्य होना पड़ा है और उसे ग्रुप ए में नीदरलैंड, पपुआ न्यू गिनी, आयरलैंड और संयुक्त अरब अमीरात के साथ जगह मिली है। 

प्रत्येक पूल से तीन टीमें सुपर सिक्स में जगह बनाएंगी जहां से शीर्ष दो टीमें 2019 विश्व कप के लिए क्वालीफाई करेंगी। सुपर सिक्स में अफगानिस्तान और वेस्टइंडीज की टीमें आमने सामने हो सकती हैं। 

कल टूर्नामेंट के पहले दिन ग्रुप ए में आयरलैंड और नीदरलैंड तथा पपुआ न्यू गिनी और यूएई की टीमें आमने सामने होंगी जबकि ग्रुप बी में जिंबाब्वे और नेपाल तथा अफगानिस्तान और स्काटलैंड की भिड़ंत होगी।

Latest Cricket News