A
Hindi News खेल क्रिकेट कोविड-19 के बाद नये क्रिकेट में ढलने के लिये खिलाड़ियों को मानसिक रूप से होना पड़ेगा मजबूत : अंशुमान गायकवाड़

कोविड-19 के बाद नये क्रिकेट में ढलने के लिये खिलाड़ियों को मानसिक रूप से होना पड़ेगा मजबूत : अंशुमान गायकवाड़

बीसीसीआई की नौ सदस्यीय एपेक्स काउंसिल में पुरूष क्रिकेटरों के प्रतिनिधि गायकवाड़ ने कहा कि इस लंबे ब्रेक के बाद कोरोना काल से पहले वाली लय हासिल करना भी आसान नहीं होगा ।

T20 World Cup,T20 WC,IPL,bcci,Anshuman Gaekwad- India TV Hindi Image Source : GETTY IMAGES cricket

पूर्व क्रिकेटर और दो बार भारतीय टीम के कोच रहे अंशुमान गायकवाड़ का मानना है कि कोरोना काल के बाद जिंदगी और क्रिकेट एकदम नये स्वरूप में होंगे और खिलाड़ियों को , खासकर भारतीयों को उनके प्रशंसकों की उम्मीदों को देखते हुए इसके अनुरूप ढलने के लिये मानसिक रूप से काफी मजबूत होना होगा। 

कोरोना वायरस महामारी के कारण मार्च से ही दुनिया भर में खेल बंद है। अब तक इस महामारी से पांच लाख से अधिक लोग संक्रमित हैं और तीन लाख से अधिक जानें जा चुकी हैं। भारत में एक लाख से ज्यादा मामले हैं और 3300 से अधिक लोग जानें गंवा चुके हैं। गायकवाड़ ने भाषा को दिये इंटरव्यू में कहा ,‘‘क्रिकेट पहले जैसा नहीं रहेगा और ना ही खेलने का तरीका । मैदान पर दर्शक नहीं होंगे और इस तरह से खेलना क्रिकेटरों के लिये काफी मुश्किल होगा ।’’ 

यह भी पढ़ें-  उथप्पा ने 13 साल बाद 'बॉल आउट' गेम को किया याद बताया, धोनी की चालाकी से भारत ने पाक को दी थी मात

बीसीसीआई की नौ सदस्यीय एपेक्स काउंसिल में पुरूष क्रिकेटरों के प्रतिनिधि गायकवाड़ ने कहा कि इस लंबे ब्रेक के बाद कोरोना काल से पहले वाली लय हासिल करना भी आसान नहीं होगा । उन्होंने कहा ,‘‘ यह बहुत लंबा ब्रेक है और अभी भी क्रिकेट बहाल होने में दो-चार या ज्यादा महीने लग सकते हैं । यह कोई थ्योरी नहीं है कि पढकर लिख लिया । आपको अच्छा प्रदर्शन करना होगा। नया क्रिकेट, नयी जिंदगी । खिलाड़ी भले ही कितने भी अच्छे हों, उन्हें मानसिक रूप से मजबूत रहना होगा ।’’ 

गायकवाड़ ने कहा ,‘‘ यदि वे मानसिक रूप से मजबूत नहीं होंगे तो उनके लिये आसान नहीं होगा । विराट या रोहित कह सकते हैं कि वे मैदान पर लौटकर वैसे ही बल्लेबाजी करेंगे, जैसे पहले करते थे या बुमराह, शमी या ईशांत कहेंगे कि उसी तरह से गेंदबाजी करेंगे । ये सब बड़े क्रिकेटर हैं और अब ब्रेक के बाद प्रशंसकों की अपेक्षायें भी बढ गई होंगी । उन पर खरे उतरने का अतिरिक्त दबाव होगा ।’’ 

भारत के लिये 40 टेस्ट और 15 वनडे खेल चुके इस पूर्व बल्लेबाज ने कहा कि हाथ मिलाने या मैदान पर जश्न के मामले में क्रिकेट 60 और 70 के दशक की तरह हो जायेगा । उन्होंने कहा ,‘‘ जब मैं खेलता था, तब विकेट या रनों पर इस तरह का जश्न नहीं होता था । ओवर खत्म होने के बाद अपनी जगह पर खड़े होकर ताली बजाते थे । कोई गले मिलना या जश्न मनाना नहीं होता था ।’’ 

यह भी पढ़ें- टी20 क्रिकेट में सफल बल्लेबाजी कोच बनने के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट का अनुभव जरूरत नहीं - गौतम गंभीर

 

उन्होंने यह भी कहा कि वित्तीय पहलू को ध्यान में रखकर क्रिकेट शुरू करना ही होगा वरना बोर्ड कैसे काम चलायेंगे । उन्होंने कहा ,‘‘प्रसारण राशि से बोर्ड की अर्थव्यवस्था चलती है । क्रिकेट ही नहीं होगा तो पैसा नहीं आयेगा और बोर्ड कैसे काम चलायेंगे । दर्शकों के बिना भी क्रिकेट खेलना ही होगा ।’’

गायकवाड़ को नहीं लगता कि इस साल के आखिर में टी20 विश्व कप हो सकेगा और उस दौरान आईपीएल के होने की संभावना में भी उन्हें संदेह है। उन्होंने कहा ,‘‘मुझे नहीं लगता कि टी20 विश्व कप होगा । आईपीएल उसी विंडो में यानी अक्टूबर नवंबर में हो सकता है लेकिन उस समय पता नहीं हालात कैसे होंगे । यात्रा पाबंदियां हैं और प्रसारण अधिकार स्टार स्पोटर्स के पास है जिसका 80 प्रतिशत तकनीकी क्रू विदेशी है तो वे कैसे आयेंगे ।’’ 

लॉकडाउन के दौरान बड़ौदा के पास गांव में संयुक्त परिवार में समय बिता रहे गायकवाड़ ने कहा ,‘‘हम बीसीसीआई की एपेक्स काउंसिल में इस पर बात करते आये हैं लेकिन कोई नतीजा नहीं निलता क्योंकि हमें पता ही नहीं है कि उस समय हालात कैसे होंगे ।’’ 

Latest Cricket News