A
Hindi News खेल क्रिकेट बेसिन रिजर्व की पेचीदा पिच पर खेलना काफी कठिन है: मयंक अग्रवाल

बेसिन रिजर्व की पेचीदा पिच पर खेलना काफी कठिन है: मयंक अग्रवाल

भारतीय क्रिकेट टीम के ओपनर बल्लेबाज मयंक अग्रवाल ने कहा कि न्यूजीलैंड के खिलाफ बेसिन रिजर्व की उछालभरी पिच पर खेलना काफी कठीन है।

India vs New Zealand, IND vs NZ 1st Test, Mayank Agarwal, Virat kohli- India TV Hindi Image Source : AP Mayank Agarwal

भारतीय ओपनर बल्लेबाज मयंक अग्रवाल ने कहा कि बेसिन रिजर्व की पेचीदा पिच पर खेलना काफी कठिन है और अपना पहला टेस्ट खेल रहे न्यूजीलैंड के काइल जैमीसन की जबर्दस्त सटीक गेंदबाजी ने भारत के बल्लेबाजों की मुश्किलें और बढा दी। भारत ने बारिश से बाधित पहले दिन पांच विकेट 122 रन पर गंवा दिये।

अग्रवाल ने कहा ,‘‘ यहां हवा काफी तेज रफ्तार से बह रही है। आपको मैदान पर सही सामंजस्य बिठाना होता है। बतौर बल्लेबाज यह आसान नहीं है , खासकर पहले दिन।’’ 

उन्होंने कहा ,‘‘ एक बल्लेबाज को कभी महसूस नहीं होता कि आप जम चुके है। लंच के बाद भी मुश्किल आ रही थी ।’’ उन्होंने जैमीसन की तारीफ करते हुए कहा ,‘‘ उसने शानदार गेंदबाजी की और सही दिशा में गेंद डाली। उसने नयी गेंद का बखूबी इस्तेमाल किया और हमें परेशान करता रहा ।’’ 

अग्रवाल ने कहा ,‘‘ विकेट में नमी होने के कारण भी उसे मदद मिल रही थी। बल्लेबाज को उछाल का सामना करने के लिये अतिरिक्त प्रयास करने पड़ रहे थे जो आसान नहीं थे ।’’ 

कर्नाटक के इस बल्लेबाज ने कहा कि पिच की नमी और असमान उछाल दोनों ने बल्लेबाजों की मुश्किलें बढाई। भारत के चार बल्लेबाज फुल लैंग्थ गेंद पर विकेट गंवा बैठे लेकिन अग्रवाल ने कहा कि परेशानी की वजह ऐसी गेंदें नहीं थी । 

उन्होंने कहा ,‘‘ सिर्फ फुल लैंग्थ गेंदें ही परेशान नहीं कर रही थी। ऐसी गेंद बार बार डालते रहे तो बल्लेबाज के लिये आसानी ही हो जाती है । मिला जुलाकर लगातार अच्छी गेंदबाजी करने से ही उन्हें सफलता मिली ।’’ 

अग्रवाल ने कहा ,‘‘ एक ओवर में आप सभी छह गेंदों पर आक्रामक नहीं हो सकते । तीन या चार गेंद भी अच्छी पड़ गई और आपको लगता है कि आप बल्लेबाज को आउट कर सकते हैं तो आप आक्रामक हो जाते हैं ।’’

 

 

 

Latest Cricket News