A
Hindi News खेल क्रिकेट पीसीबी ने पीएसएल फ्रेंचाइजी मुल्तान सुल्तांस से करार खत्म किया

पीसीबी ने पीएसएल फ्रेंचाइजी मुल्तान सुल्तांस से करार खत्म किया

 पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने भुगतान मुद्दों के कारण पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) की फ्रेंचाइजी मुल्तान सुल्तांस से करार समाप्त कर लिया है। 

पीसीबी ने पीएसएल फ्रेंचाइजी मुल्तान सुल्तांस से करार खत्म किया - India TV Hindi पीसीबी ने पीएसएल फ्रेंचाइजी मुल्तान सुल्तांस से करार खत्म किया 

कराची। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने भुगतान मुद्दों के कारण पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) की फ्रेंचाइजी मुल्तान सुल्तांस से करार समाप्त कर लिया है। मुल्तान सुल्तांस ने साल के शुरू में पीएसएल के तीसरे चरण में पदार्पण किया था और उनकी टीम में कप्तान शोएब मलिक और पाकिस्तान के पूर्व कप्तान वसीम अकरम मौजूद थे। टीम प्रबंधन में आस्ट्रेलियाई टाम मूडी शामिल थे। 

पीसीबी ने शनिवार की रात को दिये बयान में कहा कि उसने मुल्तान सुल्तांस के मालिक शोन प्रोपर्टीज ब्रोकर एएलसी के साथ फ्रेंचाइजी करार समाप्त कर दिया है। 

बयान के अनुसार, ‘‘इस करार के खत्म होने के साथ टीम के संबंध में सारे अधिकार पीसीबी के पास आ जाते हैं।’’ शोन प्रोपर्टीज पीसीबी के बार बार याद दिलाने के बाद भी बैंक गारंटी सौंपने में विफल रही। 

Latest Cricket News