A
Hindi News खेल क्रिकेट PSL : पाकिस्तान सुपर लीग में हुई संदीप लामिछाने की एंट्री, आईपीएल में रहे हैं अनसोल्ड

PSL : पाकिस्तान सुपर लीग में हुई संदीप लामिछाने की एंट्री, आईपीएल में रहे हैं अनसोल्ड

राशिद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने के लिये लीग छोड़कर चले गए हैं। उन्होंने दो मैच खेले और दोनों लाहौर ने जीते। इसके बाद तीसरे मैच में लाहौर को मुल्तान सुल्तांस ने सात विकेट से हरा दिया। 

Sandeep Lamichanne, Rashid Khan, PSL 6, Lahore Qalandars- India TV Hindi Image Source : GETTY Sandeep Lamichanne,

नेपाल के लेग स्पिनर संदीप लामिछाने को पाकिस्तान सुपर लीग के बाकी मैचों के लिये अफगानिस्तान के राशिद खान की जगह लाहौर कलंदर्स टीम में शामिल गया गया है। 20 साल के लामिछाने 2019 में पाकिस्तान प्रीमियर लीग में लाहौर टीम का हिस्सा थे। 

राशिद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने के लिये लीग छोड़कर चले गए हैं। उन्होंने दो मैच खेले और दोनों लाहौर ने जीते। इसके बाद तीसरे मैच में लाहौर को मुल्तान सुल्तांस ने सात विकेट से हरा दिया। 

लामिछाने ने 21 अंतरराष्ट्रीय टी20 मैचों में 14.55 की औसत से 34 विकेट लिये हैं। 

पीएसएल के द्वारा जारी एक बयान में कहा गया कि संदीप एक बार फिर से लाहौर कलंदर्स के साथ जुड़े हैं। जो कि पिछले साल की उपविजेता टीम रही थी। उन्हें राशिद खान की जगह फ्रेंचाइजी ने अपने साथ जोड़ा है।

आपको बता दें कि राशिद का चयन जिम्बाब्वे के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए अफगानिस्तान की टीम में हुआ है। ऐसे में उन्होंने सबसे पहले नेशनल टीम में अपनी प्रतिबद्धताओ को ध्यान में रखते हुए पीएसएल को बीच में ही छोड़ दिया।

Latest Cricket News