A
Hindi News खेल क्रिकेट पुजारा की महापारी, तोड़ा द्रविड़, गावस्कर का रिकॉर्ड

पुजारा की महापारी, तोड़ा द्रविड़, गावस्कर का रिकॉर्ड

रांची: ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ जारी टेस्ट सिरीज़ के तीसरे मैच के चौथे दिन चेतेश्वर पुजारा ने एक नया रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। पुजारा ने एक पारी में सबसे ज़्यादा गेंदों का सामना करने के

Pujara- India TV Hindi Pujara

रांची: ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ जारी टेस्ट सिरीज़ के तीसरे मैच के चौथे दिन चेतेश्वर पुजारा ने एक नया रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। पुजारा ने एक पारी में सबसे ज़्यादा गेंदों का सामना करने के मामले में राहुल द्रविड़ (495 गेंद) को पीछे छोड़ दिया। अब वह एक पारी सबसे ज़्यादा बॉलों का सामना करने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज़ बन गए हैं। 

यहां जारी मैच में इस रिकॉर्ड के बारे में लिखे जाने तक पुजारा 183 रन (498 बॉल) बनाकर खेल रहे थे। उनके साथ साहा 96 पर खेल रहे थे।

इसके पहले द्रविड़ ने 2004 में रावलपिंडी में पाकिस्तान के ख़िलाफ 495 बॉलों का सामना करते हुए 270 बनाए थे। द्रविड़ ने 740 मिनट बैटिंग की थी। बारत ये मैच पारी और 131 रन से जीता था। 

टेस्ट की एक पारी में सबसे ज़्यादा बॉल खेलने का रिकार्ड इंग्लैंड के लेन हटन के नाम है जिन्होंने 1938 में लंदन के ओवल मैदान पर 847 गेंदों का सामना करते हुए 364 रन बनाए थे। 

Latest Cricket News