A
Hindi News खेल क्रिकेट स्वास्थ्यकर्मियों पर हमला करने वालों को सजा दो - बाईचुंग भूटिया

स्वास्थ्यकर्मियों पर हमला करने वालों को सजा दो - बाईचुंग भूटिया

भूटिया ने पत्र में कहा, ‘‘मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का अनुरोध करता हूं जिन्होंने इंदौर में कोविड-19 के खिलाफ मुहिम में लगे डाक्टरों पर हमला किया। ’’

Baichung Bhutia- India TV Hindi Image Source : PTI Baichung Bhutia

नई दिल्ली| पूर्व भारतीय फुटबाल कप्तान बाईचुंग भूटिया ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से उन लोगों को सजा देने का अनुरोध किया जिन्होंने इंदौर में स्वाथ्यकर्मियों की टीम पर हमला किया था और साथ ही सिक्किम में कोविड-19 महामारी से लड़ने के लिये परीक्षण किट कमी की बात भी की।

भूटिया ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखे पत्र में कहा, ‘‘मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का अनुरोध करता हूं जिन्होंने इंदौर में कोविड-19 के खिलाफ मुहिम में लगे डाक्टरों पर हमला किया। ’’

उन्होंने कहा कि स्वास्थ्यकर्मियों को जरूरी उपकरण मुहैया कराये जाने चाहिए क्योंकि वे इससे सबसे ज्यादा करीब रहते हैं। भारत के लिये 107 मैच खेल चुके इस स्टार स्ट्राइकर ने कहा, ‘‘स्वास्थ्यकर्मियों के काम की विशेष प्रशंसा की जानी चाहिए और उनका ध्यान रखा जाना चाहिए क्योंकि वे संक्रमण के इतने नजदीक रहते हैं। ’’

उन्होंने कहा, ‘‘उन्हें पूरे भारत में उचित पीपीई (निजी सुरक्षा उपकरण) और एन 95 मास्क मुहैया कराये जाने चाहिए। ’’ भूटिया ने लिखा, ‘‘इस वायरस को रोकने के लिये जांच सबसे जरूरी है। हमें हर किसी को स्क्रीन करने की जरूरत है। सिक्किम, उत्तरी बंगाल और पूर्वोत्तर में परीक्षण किट और पीपीई की बहुत कमी है। ’’

Latest Cricket News