A
Hindi News खेल क्रिकेट वनडे में युजवेंद्र और कुलदीप के ग्रहण की काट के लिए आर अश्विन करेंगे अब ये तपस्या

वनडे में युजवेंद्र और कुलदीप के ग्रहण की काट के लिए आर अश्विन करेंगे अब ये तपस्या

आर अश्विन वनडे और टी20 टीम से लगातार बाहर चल रहे हैं।

आर अश्विन- India TV Hindi आर अश्विन

टेस्ट में दुनिया के टॉप-10 गेंदबाजों में शुमार किए जाने वाले आर अश्विन एक समय भारत के तीनों फॉर्मेट के सबसे अहम खिलाड़ी थे। लेकिन अश्विन को जब एक बार भारतीय वनडे टीम से आराम दिया गया, इसके बाद तो वो सीमित ओवर के फॉर्मेट में वापसी ही नहीं कर पाए। ऐसा लगने लगा कि युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव ने अश्विन पर ग्रहण लगा दिया। दोनों ने वनडे टीम में जगह बनाने के बाद एक बार भी पीछे मुड़ कर नहीं देखा और मैच दर मैच शानदार प्रदर्शन करते हुए सीमित ओवर के फॉर्मेट में अपनी जगह पक्की और अश्विन की छुट्टी कर दी।

लेकिन अब अश्विन ने वापसी के लिए अपने तरकश में एक और तीर बढ़ा लिया है। दूसरे शब्दों में कहें तो अब अश्विन कुलदीप और चहल के हथियार से ही सीमित ओवरों में वापसी करने की तैयारी कर रहे हैं। जी हां, अश्विन भी अब रिस्ट स्पिनर बनने की तैयारी कर रहे हैं। अश्विन ने इसे फेंकने की शुरुआत भी कर दी है और वो आईपीएल तक पूरी तरह से इसे सीख लेंगे। इस बात की जानकारी देते हुए अश्विन ने कहा, 'मैं अपनी ताकत और बढ़ाना चाहता हूं। मैं अभी तक अपने ऑफ स्पिन ऐक्शन के साथ अच्छी लेग ब्रेक फेंक लेता हूं। लेकिन अब मुझे कई तरह की गेंदें फेंकनी सीखनी होंगी।'

अश्विन ने आगे कहा, 'मैं रिस्ट स्पिनर बनने की तैयारी कर रहा हूं। मैंने इसे सीखना भी शुरू कर दिया है और आईपीएल तक मैं इसे पूरी तरह से सीख जाऊंगा। मैं लक्ष्मीपति बालाजी से मदद ले रहा हूं और वो मुझे काफी कुछ सिखा रहे हैं। हम कुछ ऐक्शन पर भी काम कर रहे हैं। उदाहरण के तौर पर, मेरा हाथ 45 डिग्री एंगल पर नहीं घूमता जो कि लेग स्पिन फेंकने के लिए सबसे अच्छा ऐक्शन है। ऐसे में मुझे इसके लिए कड़ी मेहनत करनी होगी।'

Latest Cricket News