A
Hindi News खेल क्रिकेट आईसीसी अंडर-19 विश्व कप: 59 गेंदों में 90 रन ठोकने वाले शुभम गिल के पिता ने खोला उनकी धमाकेदार बल्लेबाजी का राज

आईसीसी अंडर-19 विश्व कप: 59 गेंदों में 90 रन ठोकने वाले शुभम गिल के पिता ने खोला उनकी धमाकेदार बल्लेबाजी का राज

शुभम के बल्ले से 2 अर्धशतक निकल चुके हैं। टूर्नामेंट में वो अब तक 153 रन बना चुके हैं।

शुभम गिल- India TV Hindi शुभम गिल

आईसीसी अंडर-19 विश्व कप में धमाल मचा रहे शुभम गिल के पिता लखविंदर गिल अपने बेटे से काफी खुश हैं। जिम्बाब्वे के खिलाफ 59 गेंदों में 90* रन ठोकने वाले गिल के पिता ने कहा, 'मैं गिल के बेहतरीन प्रदर्शन का श्रेय राहुल द्रविड़ को देता हूं। गिल अंडर-19 विश्व कप के लिए पिछले डेढ़ साल से तैयारी कर रहा है। इस दौरान द्रविड़ ने गिल के खेल को निखारा है और उन्हें अच्छा खिलाड़ी बनने में मदद की।'

लखविंदर ने आगे कहा, 'शुभम ने वाकई काफी मेहनत की है। उन्होंने अपने खान-पान में काफी ध्यान दिया। उन्होंने अपनी फिटनेस पर खासा ध्यान दिया और इसी वजह से वो घरेलू क्रिकेट में शानदार खेलकर अंडर-19 टीम में जगह बनाई।' 

आपको बता दें कि आईसीसी अंडर-19 विश्व कप के शुरुआती 3 मैचों में शुभम के बल्ले से 2 अर्धशतक निकल चुके हैं। टूर्नामेंट में वो अब तक 153 रन बना चुके हैं। शुभम टीम इंडिया के उपकप्तान भी हैं और अब तक उन्होंने शानदार बल्लेबाजी की है।

Latest Cricket News