A
Hindi News खेल क्रिकेट क्योंकि राहुल द्रविड़ हैं सदा जेंटलमैन, जानें क्यों फैन्स ने की जमकर तारीफ़

क्योंकि राहुल द्रविड़ हैं सदा जेंटलमैन, जानें क्यों फैन्स ने की जमकर तारीफ़

राहुल द्रविड़ टीम इंडिया के वॉल ही नहीं रहे हैं बल्कि बेहद शालीन और विनम्र व्यक्तियों में से भी एक रहे हैं. जिस सादगी और सहजता के साथ वह रहते हैं, कभी लगता ही नहीं कि वह एक कोई सेलिब्रिटी हैं

Rahul Dravid- India TV Hindi Rahul Dravid

नई दिल्ली: राहुल द्रविड़ टीम इंडिया के वॉल ही नहीं रहे हैं बल्कि बेहद शालीन और विनम्र व्यक्तियों में से भी एक रहे हैं. जिस सादगी और सहजता के साथ वह रहते हैं, कभी लगता ही नहीं कि वह एक कोई सेलिब्रिटी हैं. द्रविड अब क्रिकेट से रिटायर हो चुके हैं लेकिन विनम्रका अभी भी बरक़रार है और उन्होंने आज तक अपने सेलिब्रिटी होने का फ़ायदा नहीं उठाया. हाल ही में इसका एक ताज़ा उदाहरण देखने को मिला जब एक विज्ञान मेले में कतार में खड़े उनकी तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई.

दरअसल राहुल अपने बच्चों के साथ एक विज्ञान मेले में गए थे जहां भीड़ थी लेकिन वह बाक़ी लोगों की तरह लाइन में लगे और अपने बच्चों को मेला दिखाया. ट्विटरटी ने भारत के पूर्व महान महान लोगों पर प्रशंसा की है और लिखा, "राहुल द्रविड़ एक विज्ञान प्रदर्शनी में अपने बच्चों के साथ कतार में हैं। कोई शो नहीं, कोई पेज 3 रवैया नहीं; कोई सेलिब्रिटी स्टाइल नहीं.''

ऐसे और भी कुछ उदाहरण हैं जो साबित करते हैं कि सेलिब्रिटी होने के बावजूद वह हमेशा ज़मीन से जुड़े रहे हैं. चाहे डॉक्टरेट डिग्री को ठुकराना या फिर आम लोगों की तरह यात्रा करना. उन्हें एक मानद डॉक्टरेट डिग्री की पेशकश की गई थी, लेकिन उन्होंने इसे अस्वीकार कर दिया क्योंकि उन्होंने महसूस किया कि इसे कमाने के लिए कुछ नहीं किया है. बेंगलुरु में भी वह आमतौर पर बसों और ऑटो जैसे सार्वजनिक परिवहन से आते जाते हैं.

Latest Cricket News