A
Hindi News खेल क्रिकेट जोस बटलर ने तूफानी बल्लेबाज़ी के पीछे का खोला राज़, श्रेयस गोपाल को दिया 'मूल मन्त्र'

जोस बटलर ने तूफानी बल्लेबाज़ी के पीछे का खोला राज़, श्रेयस गोपाल को दिया 'मूल मन्त्र'

ऐसे में पिछले एक साल से लगातार कातिलाना फॉर्म को बरकरार रखने का राज़ जब श्रेयस गोपाल ने पर बटलर से पूछा तो उन्होंने बड़ा ही शानदार जवाब दिया।

जोस बटलर- India TV Hindi Image Source : IPLT20.COM जोस बटलर, राजस्थान रॉयल्स 

इंडियन प्रीमियर लीग ( आईपीएल ) का खुमार देश भर में छाया हुआ है। जिसमें राजस्थान रॉयल्स टीम के जोशीले ओपनर बल्लेबाज़ जोस बटलर का जोश देखते ही बनता है। विरोधी टीम कोई भी हो बटलर का बल्ला लगातार पिछले साल से रन उगल रहा है। जिसके चलते उनकी शानदार फॉर्म इस साल आईपीएल 2019 में भी जारी है। इसी बीच कल रात रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ़ मैच के बाद श्रेयस गोपाल को दिए इंटरव्यू में जोस बटलर ने अपनी सफलता के पीछे का राज़ खोला है।  

आईपीएल 2019 का 14वां मैच जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला गया। जिसमें कप्तान विराट कोहली की बैंगलोर टीम के 159 रनों का पीछा करते हुए। राजस्थान रॉयल्स से जोस बटलर ने धमाकेदार 59 रनों की पारी खेलकर टीम को सीज़न की पहली जीत की दहलीज़ तक पहुँचाया। अंत में स्टीव स्मिथ और राहुल त्रिपाठी ने राजस्थान टीम को जीत का स्वाद चखाया। इस तरह राजस्थान की जीत के पीछे बटलर के जोश का काफी अहम योगदान रहा।

Image Source : iplt20.comजोस बटलर, राजस्थान रॉयल्स 

ऐसे में बटलर का राजस्थान टीम को जीत दिलाने का सिलसिला कोई नया नहीं है। बल्कि पिछले साल आईपीएल 2018 में भी बटलर ने कातिलाना बल्लेबाज़ी करते हुए। राजस्थान टीम को प्लेऑफ तक पहुँचाया था। हालाँकि टीम सेमीफाईनल नहीं खेल पायी थी। आईपीएल 2018 में बटलर के बल्ले से 13 मैच में 54.80 के औसत से 548 रन निकले थेउसके बाद से बटलर के बल्ले का खुमार क्रिकेट जगत में अभी तक छाया हुआ है

वही, अगर 2018 आईपीएल के बाद से अन्तराष्ट्रीय वनडे मैचों की बात करें तो बटलर ने इंग्लैंड की तरफ से 18 मैच खेलें हैं जिसमें 63.44 की बेहतरीन बल्लेबाज़ी औसत से उन्होंने 571 रन बनाये जिसमें दो शतकीय पारियां शामिल है

ऐसे में पिछले एक साल से लगातार कातिलाना फॉर्म को बरकरार रखने का राज़ जब श्रेयस गोपाल ने पर बटलर से पूछा तो उन्होंने बड़ा ही शानदार जवाब दिया श्रेयस ने सवाल किया की आखिर आपकी बल्लेबाज़ी में निरंतरता के पीछे ऐसी क्या चीज़ है जो मदद करती है

बटलर ने कहा, ‘मुझे अनुभव का काफी फायदा मिला है और पिछले एक साल से मैं खुद को बल्लेबाज़ी के दौरान काफी शांत रखता हूं जिसके चलते मुझे बल्लेबाज़ी करने में काफी मदद मिलती है।’

यानी बटलर की धमाकेदार बल्लेबाज़ी के पीछे शांत रहना की मूल मन्त्र है जो की महेंद्र सिंह धोनी जैसे बड़ें खिलाड़ी की भी निशानी है ऐसे में देखते है शांत बटलर की तूफानी बल्लेबाज़ी इस सीज़न में राजस्थान को कितना आगे लेकर जाती है

देखें विडियो- 

Latest Cricket News