A
Hindi News खेल क्रिकेट दिल्ली बनाम पंजाब रणजी मैच में युवराज सिंह पर होंगी सभी की निगाहें

दिल्ली बनाम पंजाब रणजी मैच में युवराज सिंह पर होंगी सभी की निगाहें

भारत की तरफ से जून 2017 में अपना आखिरी मैच खेलने वाले बायें हाथ के बल्लेबाज युवराज पंजाब के हिमाचल प्रदेश और तमिलनाडु के खिलाफ होने वाले अगले दो मैचों के लिये भी उपलब्ध रहेंगे।

दिल्ली बनाम पंजाब रणजी मैच में युवराज सिंह पर होंगी सभी की निगाहें - India TV Hindi Image Source : GETTY IMAGES दिल्ली बनाम पंजाब रणजी मैच में युवराज सिंह पर होंगी सभी की निगाहें 

नई दिल्ली। दिल्ली और पंजाब के बीच बुधवार से यहां शुरू होने वाले रणजी ट्राफी ग्रुप बी मैच में युवराज सिंह इस राष्ट्रीय क्रिकेट चैंपियनशिप के 2018-19 सत्र में पहली बार खेलते हुए दिखेंगे। युवराज की वापसी से पंजाब को मजबूती मिली है जो पहले दो मैचों में आंध्र और मध्य प्रदेश के खिलाफ पहली पारी में बढ़त हासिल करने में नाकाम रहा था।
 
भारत की तरफ से जून 2017 में अपना आखिरी मैच खेलने वाले बायें हाथ के बल्लेबाज युवराज पंजाब के हिमाचल प्रदेश और तमिलनाडु के खिलाफ होने वाले अगले दो मैचों के लिये भी उपलब्ध रहेंगे। 

युवा खिलाड़ी शुभमान गिल इस मैच में नहीं खेलेंगे क्योंकि वह भारत ए टीम के साथ न्यूजीलैंड दौरे पर हैं। पंजाब की तरफ से दिल्ली भी इस मैच में अपनी पहली जीत दर्ज करने की कोशिश करेगा। 

उसने इससे पहले हैदराबाद और हिमाचल के खिलाफ अपने मैच ड्रा खेले। नितीश राणा की अगुवाई वाली टीम हैदराबाद के खिलाफ मैच में पहली बार में बढ़त हासिल नहीं कर पायी थी। चोटिल होने के कारण हैदराबाद के खिलाफ नहीं खेल पाने वाले सीनियर खिलाड़ी गौतम गंभीर वापसी करने के लिये तैयार हैं। तेज गेंदबाज नवदीप सैनी भारत ए टीम के साथ होने के कारण इस मैच में भी नहीं खेल पाएंगे। 

Latest Cricket News