A
Hindi News खेल क्रिकेट रवि शास्त्री भी हुए रोहित शर्मा की कप्तानी के मुरीद, कहा- हर पहलू में ‘कूल’ दिखे

रवि शास्त्री भी हुए रोहित शर्मा की कप्तानी के मुरीद, कहा- हर पहलू में ‘कूल’ दिखे

रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम ने एशिया कप 2018 की ट्रॉफी पर कब्जा किया। फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया ने बांग्लादेश को मात दी।

Team India- India TV Hindi Image Source : AP Team India

भारतीय कोच रवि शास्त्री कप्तान रोहित शर्मा के शांत प्रभाव से काफी प्रभावित हैं जिसकी झलक भारत की एशिया कप में जीत के दौरान उनकी कप्तानी में भी दिखी। नियमित कप्तान विराट कोहली की गैरमौजूदगी में रोहित की अगुवाई में भारत ने शुक्रवार की रात सातवां एशिया कप खिताब अपने नाम किया। टीम ने कम स्कोर वाले फाइनल में अंतिम गेंद के रोमांचक मुकाबले में बांग्लादेश को हराया। शास्त्री ने टीम के खिताब जीतने के बाद कहा, ‘‘रोहित की कप्तानी में उनके शांत प्रभाव की झलक दिखाई दी। वो कप्तानी के हर पहलू में ‘कूल’ दिखे।’’ 

उन्होंने कहा, ‘‘सबसे सकारात्मक चीज फील्डिं थी। हर मैच में हमने इन हालात में करीब 30 से 35 रन जोड़े।’’ शास्त्री ने कहा, ‘‘हमने लगातार अंतराल पर विकेट चटकाए और बीच के ओवरों में गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया। हमने कठिन परिस्थितियों में नई गेंद से अच्छ गेंदबाजी की और फिर स्पिनरों ने कमाल कर दिया।’’

भारतीय टीम ने सातवीं बार एशिया कप का खिताब अपने नाम किया है। भारत ने फाइनल मुकाबले में बांग्लादेश को हराकर एशिया का चैंपियन बनने में कामयाबी हासिल की। अब एशिया कप के बाद भारत की अगली चुनौती वेस्टइंडीज से है और दोनों देशों के बीच पहला टेस्ट मैच 4 अक्टूबर से खेला जाना है। माना जा रहा है कि वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम में कई बदलाव देखने को मिल सकते हैं। 

Latest Cricket News