A
Hindi News खेल क्रिकेट इस वजह से एशिया कप में नहीं खेले थे कप्तान कोहली, रवि शास्त्री ने किया बड़ा खुलासा

इस वजह से एशिया कप में नहीं खेले थे कप्तान कोहली, रवि शास्त्री ने किया बड़ा खुलासा

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली को इंग्लैंड दौरे से लौटने के बाद एशिया कप के लिए टीम में नहीं चुना गया था। 

विराट कोहली-रवि शास्त्री- India TV Hindi Image Source : GETTY IMAGES विराट कोहली-रवि शास्त्री

नई दिल्ली। टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली को इंग्लैंड दौरे से लौटने के बाद एशिया कप के लिए टीम में नहीं चुना गया था। दरअसल जब एशिया कप के लिए टीम इंडिया का ऐलान हुआ था तब कहा गया था कि कोहली को वर्कलोड को ध्यान में रखते हुए आराम दिया गया है। अब खुद कोच रवि शास्त्री ने बयान दिया है कि आखिरकार कोहली को एशिया कप के लिए क्यों नहीं चुना गया था। बता दें कि भारत ने रोहित शर्मा की कप्तानी में रिकॉर्ड सातवीं बार एशिया कप का खिताब अपने नाम किया।  

भारतीय टीम के मुख्य कोच रवि शास्त्री ने गल्फ न्यूज को दिए एक इंटरव्यू में कहा, 'विराट को इस आराम की जरूरत थी। वह ताकत में बैल के बराबर हैं, आप उन्हें मैदान से बाहर नहीं भेज सकते हैं। विराट यदि खेलते हैं तो मैच का रोमांच अलग ही होता है। इसलिए यह केवल मानसिक रूप से थकने का मामला है।' 

शास्त्री ने बताया कि विराट जब आराम से वापस आते हैं तो वे एक अलग ही अंदाज में नजर आते हैं। उन्होंने कहा कि टीम के अन्य खिलाड़ियों के साथ भी यही प्रक्रिया अपनाई जाती है। शास्त्री ने बताया कि केवल कोहली ही नहीं जसप्रीत बुमराह और भुवनेश्वर कुमार को भी इसी तरह आराम दिया गया है। बता दें कि भारत 4 अक्टूबर से वेस्टइंडीज के खिलाफ राजकोट में पहला टेस्ट मैच खेलेगा। 

Latest Cricket News