A
Hindi News खेल क्रिकेट 1984-85 रणजी ट्रॉफी फ़ाइनल को याद करते हुए रवि शास्त्री ने शेयर की ये खास तस्वीर

1984-85 रणजी ट्रॉफी फ़ाइनल को याद करते हुए रवि शास्त्री ने शेयर की ये खास तस्वीर

रवि शास्त्री ने रणजी ट्रॉफी के 1984-85 सीजन के फ़ाइनल मैच की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर साझा भी की है।

Ravi Shastri- India TV Hindi Image Source : TWITTER- @RAVISHASTRIOFC Ravi Shastri

मुंबई| टीम इंडिया के मुख कोच रवि शास्त्री ने अपने पूराने दिनों को याद किया है। जिसमें उन्होने सबसे ख़ास भारतीय घरेलू क्रिकेट की रणजी ट्रॉफी के 1984-85 सीजन के फ़ाइनल मैच के बारे में बताया है।  इतना ही नहीं उन्होने इस मैच की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर साझा भी की है।

शास्त्री ने सोशल मीडिया पर उस फाइनल की फोटो साझा करते हुए लिखा, "1984-85 का समर ( यानि गर्मी )। कुछ गलत नहीं कर सकते थे, जबकि यह सीजन का आखिरी मैच था।"

मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 325 रन बनाए थे। सुनील गावस्कर ने इस पारी में शतक जमाया था।

यह भी पढ़ें- 1985 की भारतीय टीम, वर्तमान में कोहली की टीम इंडिया को भी दे सकती थी टक्कर - रवि शास्त्री

दिल्ली ने 398 रन बनाकर मामूली बढ़त ले ली थी। इस पारी में राजू कुलकर्णी ने पांच और शास्त्री ने चार विकेट लिए थे। मुंबई ने दूसरी पारी में 364 रन बनाए थे। शास्त्री ने दूसरी पारी में आठ विकेट लेकर मुंबई को जीत दिलाई थी।

( With agency Input from Ians )

Latest Cricket News