A
Hindi News खेल क्रिकेट हार के बाद अब रवि शास्त्री ने मानी अपनी गलती, बोले प्रैक्टिस के लिए आना चाहिए था 10 दिन पहले

हार के बाद अब रवि शास्त्री ने मानी अपनी गलती, बोले प्रैक्टिस के लिए आना चाहिए था 10 दिन पहले

दक्षिण अफ्रीका दौरे पर लगातार दो टेस्ट मैचों में लचर प्रदर्शन के बाद भारतीय टीम के कोच रवि शास्त्री ने आज स्वीकार किया कि टीम को इस दौरे की शुरूआत दस दिन पहले करनी चाहिये थी।

रवि शास्त्री- India TV Hindi रवि शास्त्री

जोहानिसबर्ग: दक्षिण अफ्रीका दौरे पर लगातार दो टेस्ट मैचों में लचर प्रदर्शन के बाद भारतीय टीम के कोच रवि शास्त्री ने आज स्वीकार किया कि टीम को इस दौरे की शुरूआत दस दिन पहले करनी चाहिये थी जिससे खिलाड़ी यहां की परिस्थितियों से तालमेल बिठा पाते। शास्त्री ने इसके साथ ही कहा कि भविष्य में टीम के दौरे पर तैयारियों के लिये और अधिक समय दिया जाना चाहिये। भारतीय टीम सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच बुधवार से खेलेगी। शास्त्री ने कहा,‘‘ सीरीज में 0-2 से पिछड़ने का मुख्य कारण ‘विदेशी हालात’ हैं। 

भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका दौरे पर 28 दिसंबर को पहुंची थी और पहला टेस्ट मैच पांच जनवरी से था। भारतीय कोच ने अभ्यास सत्र के बाद कहा,‘‘ हम घरेलू परिस्थिति से परिचित है। हमें अपनी सरजमीं पर जूझना नहीं चाहिये था लेकिन हम वहां भी जूझे और अच्छी वापसी की। मैं कहना चाहूंगा कि यहां अभ्यास के लिये 10 दिन और मिलते तो काफी बदलाव होता। हम कोई बहाना नहीं बनाना चाहते, हम जिस पिच पर खेले वह दोनों टीमों के लिये थी और मैं उस बात पर ध्यान देना चाहूंगा की दोनों टेस्ट में हमने 20 विकेट लिये। जिससे हमें दोनों मैचों में जीतने का मौका मिला। अगर हमारा शीर्षक्रम चला तो तीसरा मैच भी अच्छा होगा।’’ 

शास्त्री से टेस्ट मैचों के विशेषज्ञ खिलाड़ियों को पहले भेजे जाने के बारे में भी पूछा गया। उनसे यह भी पूछा गया कि इस साल इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया दौरे पर क्या खिलाड़ियों को परिस्थितियों से अभ्यस्त होने के लिये पहले भेजा जायेगा। उन्होंने कहा,‘‘ एक विचार था कि टेस्ट विशेषज्ञों को पहले भेजा जाये लेकिन फिर टीम एक साथ नहीं होगी। ऐसे विचारों को पीछे रखकर मैं कहना चाहूंगा की आगे से किसी दौरे पर टीम को दो सप्ताह पहले भेजा जाये।’’ 

उन्होंने कहा,‘‘ दुर्भाग्य से इस बार कार्यक्रम ऐसा था कि श्रीलंका के खिलाफ हमारे मैच थे। लेकिन मैं आश्वस्त हूं कि आगे से टीम का कार्यक्रम तय करते समय इन बातों का ख्याल रखा जायेगा। इसमें कोई शक नहीं है कि आपको दौरे पर दो सप्ताह पहले पहुंचना चाहिये।’’ 

सीरीज के पहले दो टेस्ट मैचों के बारे में शास्त्री ने गेंदबाजों की तारीफ करते हुये कहा कि उन्होंने नंबर एक टीम के गेंदबाजों की तरह प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा,‘‘ किसी को यह उम्मीद नहीं थी कि हमारे गेंदबाज ऐसी गेंदबाजी करेंगे और 20 विकेट लेंगे। इस दौरे का सबसे बड़ी सकारात्मक चीज यही है। हम यहां अपनी गलतियों से सीखने आये हैं।’’  भारतीय टीम कभी भी दक्षिण अफ्रीका में सीरीज 0-3 से नहीं हारी है। शास्त्री ने कहा कि ड्रेसिंग रूम में टीम का मनोबल ऊंचा है क्योंकि टीम विदेशी हालात में मैच जीतने के मौके बना रही है

Latest Cricket News