A
Hindi News खेल क्रिकेट पिछले तीन-चार साल से बीसीसीआई की निगरानी सूची में है रविंदर दंदिवाल : एसीयू प्रमुख अजित सिंह

पिछले तीन-चार साल से बीसीसीआई की निगरानी सूची में है रविंदर दंदिवाल : एसीयू प्रमुख अजित सिंह

अजित सिंह ने सोमवार को कहा कि हाल में पता चले अंतरराष्ट्रीय टेनिस मैच फिक्सिंग सिंडिकेट के कथित सरगना रविंदर दंदिवाल पिछले चार वर्षों से बीसीसीआई की निगरानी सूची में हैं।

Ravinder Dandiwal has been on the BCCI's monitoring list for the last three-four years: ACU chief Aj- India TV Hindi Image Source : BCCI Ravinder Dandiwal has been on the BCCI's monitoring list for the last three-four years: ACU chief Ajit Singh

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) की भ्रष्टाचार निरोधक इकाई (एसीयू) के प्रमुख अजित सिंह ने सोमवार को कहा कि हाल में पता चले अंतरराष्ट्रीय टेनिस मैच फिक्सिंग सिंडिकेट के कथित सरगना रविंदर दंदिवाल पिछले चार वर्षों से बीसीसीआई की निगरानी सूची में हैं। सिडनी मार्निंग हेरल्ड की शनिवार की रिपोर्ट के अनुसार ऑस्ट्रेलिया में विक्टोरिया पुलिस ने टेनिस मैच स्कैंडल में दंदिवाल को मुख्य सरगना बताया है। टेनिस मैच फिक्सिंग में 2018 में कम से कम मिस्र और ब्राजील में खेली गयी दो प्रतियोगिताओं में कम रैकिंग के खिलाड़ियों को कथित तौर पर मैच हारने के लिये मनाया गया था।

अजित सिंह ने पीटीआई-भाषा से कहा, ‘‘उस पर भ्रष्ट होने का संदेह है या फिर वह ज्ञात भ्रष्ट व्यक्ति है। मैं उसके (केवल) क्रिकेट संपर्कों के बारे में बात कर सकता हूं, लेकिन वह अन्य खेलों में भी घुस गया है। उसने अपनी खुद की लीग शुरू करने की कोशिश की और एक बार वह ऐसा कर लेता तो फिर वह जैसा चाहता उस तरह से मैच फिक्स कर लेता।’’ 

उन्होंने कहा,‘‘उसने नेपाल में एशियाई प्रीमियर लीग का आयोजन किया और वह अफगान लीग से भी जुड़ा था। उसने हरियाणा में लीग के आयोजन का प्रयास किया जिसे बीसीसीआई ने विफल कर दिया। इसलिए वह भारत के बजाय भारत के बाहर अधिक सक्रिय हो गया लेकिन वह पिछले कम से कम तीन-चार वर्षों से बीसीसीआई की निगरानी सूची में है।’’ 

ये भी पढ़ें - कप्तानी से हटाए जाने के कारण से आज तक अनजान हैं सुनील गावस्कर, दिया ये बयान

दंदिवाल मोहाली का रहने वाला है और एसीयू की शैक्षिक नियमावली में भी उसका जिक्र है। अजित सिंह ने कहा,‘‘बीसीसीआई ने भी उसके खिलाफ पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करायी थी। वह अलग तरह का अपराध था। वह एक क्रिकेट टीम को लेकर आस्ट्रेलिया गया और वहां पांच-छह खिलाड़ी लापता हो गये। यह आव्रजन से जुड़ा मामला था।’’ 

उन्होंने कहा, ‘‘इसलिए ऑस्ट्रेलिया के मेजबान क्लब ने संबंधित अधिकारियों से संपर्क किया और हमें जानकारी दी। हम मोहाली में पुलिस के पास गये और उन्हें बताया कि उसने क्या किया और रिपोर्ट दर्ज करायी। वह हमारी शिक्षा नियमावली का भी हिस्सा है। हम भागीदारों को उसके बारे में बताते हैं ओर उसकी तस्वीर दिखाकर उसके काम करने के तरीके के बारे में समझाते हैं।’’ 

एसीयू प्रमुख ने फिर से दोहराया कि भारत में मैच फिक्सिंग कानून की सख्त जरूरत है क्योंकि अभी संबंधित एजेंसियों के हाथ बंधे हुए हैं। उन्होंने कहा, ‘‘मैच फिक्सिंग के लिये कानून की जरूरत है। इससे संबंधित एजेंसियों को मजबूती मिलेगी और एक बार वे प्रभावशाली कार्रवाई करना शुरू कर देंगे इससे हमें (बीसीसीआई) मदद मिलेगी। ’’ 

Latest Cricket News