A
Hindi News खेल क्रिकेट जडेजा ने टी-20 में एक ओवर में लगाए 6 छक्के, 69 गेंदों में जड़ दिए 154 रन

जडेजा ने टी-20 में एक ओवर में लगाए 6 छक्के, 69 गेंदों में जड़ दिए 154 रन

लिमिटेड ओवर क्रिकेट में टीम इंडिया से बाहर चल रहे रविंद्र जडेजा ने घरेलू मैच में बड़ा धमाका करते हुए सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा है।

रविंद्र जडेजा- India TV Hindi रविंद्र जडेजा

राजकोट: भारतीय टीम के हरफनमौला खिलाड़ रविंद्र जडेजा ने शुक्रवार को सौराष्ट्र क्रिकेट संघ इंटर डिस्ट्रिक टी-20 टूर्नामेंट के पहले दिन जामनगर की ओर से खेलते हुए अमरेली के खिलाफ एक ओवर में छह छक्के लगाए। जडेजा के 69 गेंदों में 154 रनों के दम पर जामनगर ने अमरेली पर 121 रनों से जीत दर्ज की। 

19वें ओवर में रन आउट होने से पहले जडेजा ने 15 चौके और 10 छक्के लगाए। उनकी शतकीय पारी के दम पर जामनगर ने छह विकेट के नुकसान पर 239 रन बनाए थे। 

इस जीत से जामनगर के हिस्से में चार अंक आ गए हैं। इस टूर्नामेंट में 16 टीमें हिस्सा ले रही हैं जिन्हें चार ग्रुप में बांटा गया है। जामनगर का अगला मैच शनिवार को बोटाड से होगा। 

1 ही ओवर में 6 छक्के लगाने वालों की लिस्ट में शामिल

जडेजा अब छह गेंदों पर छह छक्के लगाने वाले बल्लेबाज की लिस्ट में शामिल हो गए हैं। इससे पहले ये कारनामा सर गारफील्ड सोबार्स, रवि शास्त्री, हर्षल गिब्स, युवराज सिंह, एलेक्स हेल्स, कायरॉन पोलार्ड और जॉर्डन क्लार्क ने किया था। हालांकि पोलार्ड और क्लार्क ने ये मुकाम क्लब लेवल के मैचों में हासिल किया था।

Latest Cricket News