A
Hindi News खेल क्रिकेट श्रीलंकाई टीम में संन्यास का दौर शुरु, मलिंगा के बाद इस वर्ल्ड कप विजेता खिलाड़ी ने क्रिकेट को अलविदा कहा

श्रीलंकाई टीम में संन्यास का दौर शुरु, मलिंगा के बाद इस वर्ल्ड कप विजेता खिलाड़ी ने क्रिकेट को अलविदा कहा

कुलसेकरा को 2017 के बाद श्रीलंकाई टीम में किसी भी फॉर्मेट में जगह नहीं मिली है। उन्होंने अपना आखिरी वनडे मैच जिम्बाब्वे के खिलाफ 10 जुलाई 2017 को खेला था।

Nuwan Kulasekara- India TV Hindi Image Source : GETTY IMAGES Nuwan Kulasekara

हाल ही में श्रीलंका के सबसे अनुभवी तेज गेंदबाज लासिथ मलिंगा ने वनडे क्रिकेट से संन्यास का ऐलान किया है। श्रीलंका में स्थानीय मीडिया रिपोर्टों के अनुसार मलिंगा के बाद आज एक और अनुभवी तेज गेंदबाज नुवान कुलसेकरा ने बुधवार को तत्काल प्रभाव से क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है। कुलसेकरा ने श्रीलंका को टी20 वर्ल्ड कप 2014 जिताने में अहम भुमिका निभाई थी। 

37 साल के कुलसेकरा को हाल ही में हुए एकदिवसीय वर्ल्ड कप में टीम में जगह नहीं मिली थी। कुलसेकरा को 2017 के बाद श्रीलंकाई टीम में किसी भी फॉर्मेट में जगह नहीं मिली है। उन्होंने अपना आखिरी वनडे मैच जिम्बाब्वे के खिलाफ 10 जुलाई 2017 को खेला था वहीं आखिरी टी20 उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ 6 अप्रैल 2017 को खेला था।

विकेट के दोनों ओर स्विंग करवाने की काबलियत रखने वाले कुलसेकरा ने अपना वनडे डेब्यू 2003 में इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू श्रृंखला में 21 वर्षीय के रूप में किया था। 2005 में कुलसेकरा ने नेपियर में टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण किया।

कुलसेकरा ने श्रीलंका के लिए 184 एकदिवसीय मैच खेले और 4.90 की शानदार इकोनॉमी रेट से 199 विकेट लिए। दाएं हाथ के पेसर ने 58 T20I खेले और 66 विकेट लिए। 

कुलसेकरा को टेस्ट मैचों में ज्यादा सफलता नहीं मिली। 2016 में इस फॉर्मेट से संन्यास लेने से पहले उन्होंने 21 टेस्ट मैच खेले जिसमें उन्होंने 48 विकेट लिए थे।

Latest Cricket News