A
Hindi News खेल क्रिकेट ऋषभ पंत को शॉट खेलने के दौरान दिखानी होगी समझदारी: वीवीएस लक्ष्मण

ऋषभ पंत को शॉट खेलने के दौरान दिखानी होगी समझदारी: वीवीएस लक्ष्मण

ऋषभ पंत आक्रामक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं और वो गजब के शॉट खेलते हैं। भारत के पूर्व बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण का मानना है कि ऋषभ पंत को शॉट खेलने में समझदारी दिखानी होगी।

Rishabh Pant- India TV Hindi Image Source : AP Rishabh Pant

ऋषभ पंत को एम एस धोनी का भविष्य माना जा रहा है। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर पंत को धोनी की जगह टीम में शामिल किया गया है और अब ऋषभ पंत से हर किसी की उम्मीदें बढ़ती भी जा रही हैं। लेकिन भारत के पूर्व खिलाड़ी वीवीएस लक्ष्मण ने पंत को सलाह दी है कि उन्हें अपने शॉट खेलने के दौरान समझदारी दिखानी होगी। टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में लक्ष्मण ने कहा, 'ऋषभ पंत को ये समझना होगा कि जो उनकी ताकत (शॉट खेलना) है वो उनके पतन का कारण भी बन सकती है। ऐसे में उन्हें समझदारी से काम लेना होगा।'

Highlights

  • ऋषभ पंत अब तक अपनी छाप छोड़ने में कामयाब रहे हैं
  • वीवीएस लक्ष्मण ने ऋषभ पंत को खास सलाह दी है
  • ऋषभ पंत को एम एस धोनी की जगह टी20 में जगह दी मिली है

लक्ष्मण ने आगे कहा, 'अगर पंत ने शॉट खेलने के दौरान समझदारी नहीं दिखाई तो उन्हें इसका खामियाजा भुगतना पड़ सकता है।' लक्ष्मण ने इस दौरान टीम इंडिया के ओपनर बल्लेबाज शिखर धवन की भी जमकर तारीफ की और ऑस्ट्रेलिया दौरे पर उनके फॉर्म में लौटने पर खुशी जाहिर की।

लक्ष्मण ने कहा, 'ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले शिखर धवन को रन बनाते देख अच्छा लग रहा है। चेन्नई में धवन ने पंत के साथ दो साझेदारी की वो वाकई शानदार थी।' आपको बता दें कि धवन के लिए वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज बेहद खराब रही थी। वो लगातार फ्लॉप हो रहे थे और उनके बल्ले से 5 वनडे मैचों में 30.80 की औसत से सिर्फ 154 रन निकले थे। 

इसके बाद पहले दो टी20 में भी धवन कुछ खास नहीं कर पाए थे और ऐसे में वो आलोचकों के निशाने पर आ गए थे। लेकिन तीसरे टी20 मैच में धवन ने 62 गेंदों में 92 रनों की पारी खेली थी। भारत को साल के आखिर में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाना है और अगर टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया में जीत हासिल करनी है तो टीम के हर खिलाड़ी को अपना योगदान देना होगा।

Latest Cricket News