A
Hindi News खेल क्रिकेट IND vs ENG : जेम्स एंडरसन के अनुभव के आगे फीकी पड़ी ऋषभ पंत की चमक

IND vs ENG : जेम्स एंडरसन के अनुभव के आगे फीकी पड़ी ऋषभ पंत की चमक

यह मुकाबला तब शुरू हुआ जब इंग्लैंड ने 80वें ओवर के बाद नई गेंद ली। नई गेंद एंडरसन लेकर आए और पंत ने उनकी पहली दो गेंदों पर दो लगातार चौके जड़ दिए।

Rishabh Pant vs James Anderson Contest In 4th Test India vs England - India TV Hindi Image Source : BCCI Rishabh Pant vs James Anderson Contest In 4th Test India vs England 

अहमदाबाद में भारत और इंग्लैंड के बीच जारी चौथे टेस्ट मैच के दूसरे दिन भारतीय विकेट कीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत और इंग्लैंड के अनुभवी तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन के बीच जबरदस्त मुकाबला देखने को मिला। इस मुकाबले की शुरुआत में पंत ने कुछ लाजवाब शॉट लगाकर एंडरसन को बताया कि वह नए युग के खिलाड़ी है और वह किसी से डरने वाले नहीं है, लेकिन पंत का विकेट लेकर एंडरसन ने साफ कर दिया कि अनुभव अकसर युवा प्रतिभाओं पर भारी पड़ता है।

यह मुकाबला तब शुरू हुआ जब इंग्लैंड ने 80वें ओवर के बाद नई गेंद ली। नई गेंद एंडरसन लेकर आए और पंत ने उनकी पहली दो गेंदों पर दो लगातार चौके जड़ दिए। इस ओवर से पंत ने कुल 9 रन बटौरे। अगला ओवर लेकर आए स्टोक्स के ओवर में पंत और सुंदर ने मिलकर कुल 13 रन बनाए। नई गेंद से जहां बल्लेबाज देख परख कर खेलता है, वहीं ये दोनों खिलाड़ी तेजी से रन बना रहे थे। यह मुकाबला यहीं नहीं खत्म हुआ।

पंत ने एंडरसन के अगले ओवर की पहली गेंद पर रिवर्स स्वीप लगाकर शानदार शॉट जड़ा, पंत के इस शॉट पर तो भारतीय पूर्व सलामी बल्लेबाज वसीम जाफर और वीरेंद्र सहवाग को भी विश्वास नहीं हो रहा था। वह भी पंत के इस शॉट को देखकर दंग रह गए थे।

पंत का यह शॉट जेम्स एंडरसन भी हैरान हो गए थे।

83वें ओवर में पंत ने रूट की पहली गेंद पर छक्का लगाकर भारतीय सरजमी पर अपना पहला और टेस्ट क्रिकेट में तीसरा शतक पूरा किया। पंत से इसके बाद हर किसी को उम्मीद थी कि वह भारत को यहां से बड़े स्कोर की ओर ले जाएंगे।

लेकिन 85वां ओवर लेकर आए एंडरसन की पहली गेंद पर बड़ा शॉट मारने के प्रयास में वह आउट हो गए। एंडरसन ने अपने इस विकेट से यह साफ कर दिया कि क्यों वह दुनिया के सबसे महान तेज गेंदबाज हैं।

उल्लेखनीय है, खबर लिखे जाने तक भारत ने 7 विकेट के नुकसान पर 280 रन बना लिए हैं। क्रीज पर वॉशिंगटन सुंदर के साथ अक्षर पटेल मौजूद हैं। सुंदर अभी 55 रन बना लिए हैं और टेस्ट क्रिकेट में उनका यह तीसरा अर्धशतक है।

Latest Cricket News