A
Hindi News खेल क्रिकेट OMG! साइना नेहवाल को शादी की बधाई देते हुए सचिन तेंदुलकर ने कर दी इतनी बड़ी गलती

OMG! साइना नेहवाल को शादी की बधाई देते हुए सचिन तेंदुलकर ने कर दी इतनी बड़ी गलती

वो कहते हैं ना कि कभी-कभी भगवान से भी गलती हो जाती है। ऐसी ही एक गलती आज क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर ने ट्विटर पर कर दी।

Sachin Tendulkar- India TV Hindi Image Source : PTI Sachin Tendulkar

वो कहते हैं ना कि कभी-कभी भगवान से भी गलती हो जाती है। ऐसी ही एक गलती आज क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर ने ट्विटर पर कर दी। आज बैडमिंटन स्टार साइना नेहवाल ने पी कश्यप से शादी की जिसके बाद हर कोई सोशल मीडिया पर उन्हें मुबारकबाद दे रहा था। इसी कड़ी में जब सचिन तेंदुलकर ने ट्विटर पर उन्हें मुबारकबाद दी तो उनसे बहुत बड़ी गलती हो गई।

दरअसल, सचिन ने ट्विटर पर साइना को मुबारकबाद देते हुए साइना के साथ पी कश्यप की जगह श्रीकांत किदम्बी की तस्वीर अपलोड कर दी। अपनी इस गलती को जल्दी सुधारते हुए सचिन ने तुरंत ही उस तस्वीर को डिलीट कर दिया और साइना की पी कश्यप के साथ नई तस्वीर अपलोड कर दी।

Image Source : Twittersachin tweet

उल्लेखनीय है, ​भारतीय बैडमिंडन खिलाड़ी साइना नेहवाल आज पी कश्यप के साथ शादी के बंधन में बंध गई है। इस बात की पुष्टि खुद साइना ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शादी की तस्वीर अपलोड करके की। साइना ने अपनी शादी की तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा "वेस्ट मैच ऑफ माई लाइफ।"

हालांकि पहले साइना ने 16 दिसंबर को शादी करने का ऐलान किया था। टाइम्स ऑफ इंडिया से बात करते हुए साइना ने कहा था, "अब शादी के बंधन में बंधने का सही वक्त आ गया। 20 दिसंबर से प्रीमियर बैडमिंटन लीग की शुरुआत हो जाएगी और उसके बाद टोक्यो ओलिंपिक के क्वालीफायर्स होंगे, इसलिए हमारे पास 16 दिसंबर की ही तारीख बची थी।"

पी. कश्यप के साथ अपने रिश्ते के बारे में साइना ने बताया कि वे दोनों 2007-08 से बड़े टूर पर साथ जाने लगे थे। उन्होंने साथ टूर्नामेंट्स खेले, ट्रेनिंग ली और धीरे-धीरे एक-दूसरे के मैच पर ज्यादा ध्यान देना शुरू कर दिया। एक दूसरे के मैच के बारे में बातें करते-करते दोनों के मन में एक-दूसरे के लिए फीलिंग्स आनी शुरू हो गई। 

भारत की स्टार शटलर साइना नेहवाल और पारुपल्ली कश्यप शुक्रवार को हैदराबाद में एक सादे समारोह में शादी के बंधन में बंध गये। साइना के पिता हरवीर सिंह ने पीटीआई से कहा,‘‘ साइना ने अदालत के नियमों के तहत सुबह 11.30 बजे शादी की।’’ यह शादी साइना के साइबराबाद के रायदुर्गम स्थित घर ओरियोन विला में संपन्न हुई। 

उन्होंने बताया, ‘‘शादी में साइना और कश्यप के परिवार के रिश्तेदारों सहित लगभग 40 मेहमानों ने शिरकत की।’’ हरवीर सिंह ने कहा, ‘‘ यह काफी सादा समारोह था और 16 दिसंबर को रिसेप्शन होगा।’’ मेहमानो में आंध्र प्रदेश और तेलंगाना के राज्यपाल ईएसएल नरसिम्हा भी मौजूद थे। 

Latest Cricket News