A
Hindi News खेल क्रिकेट सचिन तेंदुलकर ने बताई ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट में कहां हुई थी भारत के बल्लेबाजों से चूक

सचिन तेंदुलकर ने बताई ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट में कहां हुई थी भारत के बल्लेबाजों से चूक

शीर्ष क्रम की विफलता एक कारण रही थी लेकिन 47 साल के तेंदुलकर को ऐसा नहीं लगता कि यह खिलाड़ियों पर दबाव के कारण हुआ है।

Sachin Tendulkar, Sports, cricket, India vs Australia, Test Match - India TV Hindi Image Source : GETTY Sachin Tendulkar and Virat Kohli 

भारत के पूर्व कप्तान और महान बल्लेबाजों में शुमार सचिन तेंदुलकर ने कहा है कि भारत को एडिलेड ओवल मैदान पर खेले गए पहले टेस्ट मैच की हार से बाहर निकलने के लिए कुछ अद्भुत सा करने की जरूरत है। 

सचिन ने आईएएनएस को दिए इंटरव्यू में भारतीय टीम से जुड़ी कई बातों पर चर्चा की। भारत को पहले टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने आठ विकेट से हरा दिया था। इस मैच में सबसे ज्यादा शर्मनाक रहा भारत का दूसरी पारी में प्रदर्शन। दूसरी पारी में टीम सिर्फ 36 रन ही बना सकी जो टेस्ट की एक पारी में उसका अब तक का न्यूनतम स्कोर है।

यह भी पढ़ें- बीसीसीआई एजीएम में आईपीएल के लिए मिलेगी दो नई टीमों को मंजूरी

शीर्ष क्रम की विफलता एक कारण रही थी लेकिन 47 साल के तेंदुलकर को ऐसा नहीं लगता कि यह खिलाड़ियों पर दबाव के कारण हुआ है। सचिन ने कहा कि शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों की तकनीक में खामियों के कारण भारत के प्रदर्शन पर प्रभाव पड़ा। सचिन ने फ्रंटलाइन बल्लेबाजों में एक आम कमी की बात कही और वो है- मजबूत फॉरवर्ड डिफेंस।

यह भी पढ़ें- नाथन लियोन ने चेतेश्वर पुजारा को बताया ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों के लिए कड़ी चुनौती

सचिन ने साथ ही कहा कि अगर भारत दौरे की शुरुआत टी-20 सीरीज से करती और इसके बाद वनडे और फिर टेस्ट सीरीज खेलती जिसका आखिरी मैच गुलाबी गेंद से खेला जाता तो यह लाल गेंद से गुलाबी गेंद की तरफ जाने की अच्छी प्रक्रिया होती।

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज का दूसरा मुकाबला 26 दिसंबर से मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा।

Latest Cricket News