A
Hindi News खेल क्रिकेट Video : इन आंटी के घर में रहते हुए बैकफुट और डिफेंस की प्रैक्टिस करते थे सचिन, खुद किया खुलासा

Video : इन आंटी के घर में रहते हुए बैकफुट और डिफेंस की प्रैक्टिस करते थे सचिन, खुद किया खुलासा

 सचिन तेंदुलकर ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वह अपनी आंटी के साथ नजर आ रहे हैं।

<p>Video : इन आंटी के घर में...- India TV Hindi Image Source : GETTY IMAGES Video : इन आंटी के घर में रहते हुए बैकफुट और डिफेंस की प्रैक्टिस करते थे सचिन, खुद किया खुलासा

सचिन तेंदुलकर ने 16 साल की उम्र में भारत क्रिकेट टीम में अपना डेब्यू किया था और यहां तक पहुंचने में उनके बचपन के कोच रमांकांत आचरेकर का बड़ा योगदान रहा। कोच आचरेकर के अलावा सचिन को वर्ल्ड क्लास खिलाड़ी बनाने में उन आंटी का भी बड़ा हाथ रहा जिनके घर पर वह करीब 4 साल रहे। सचिन अपनी आंटी के घर पर रहकर ही कोच आचरेकर के पास प्रैक्टिस के लिए जाया करते थे।

इस बीच सचिन तेंदुलकर ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वह अपनी आंटी के साथ नजर आ रहे हैं। वीडियो के साथ सचिन ने लिखा, "दादर में आंटी के घर आना मेरे लिए हमेशा विशेष और पुरानी यादों को ताजा करने वाला अहसास होता है हमने हाल ही में उनका जन्मदिन मनाया और कई बेहतरीन यादें ताजा की।

उन्होंने आगे लिखा, "यहां मैंने अपने जीवन के 4 साल बिताए। इस दौरान उनके द्वारा फेंकी गई गोल्फ गेंद से बैकफुट और डिफेंस का अभ्यास किया। यह देखकर मुझे खुशी हुई कि वह आज भी वही करने के लिए तैयार हैं।"

 

Latest Cricket News