A
Hindi News खेल क्रिकेट साइना नेहवाल कुछ अच्छे प्रदर्शनों से ओलंपिक क्वालीफिकेशन में जगह बना सकती है : कश्यप

साइना नेहवाल कुछ अच्छे प्रदर्शनों से ओलंपिक क्वालीफिकेशन में जगह बना सकती है : कश्यप

विश्व चैम्पियनशिप की रजत पदक विजेता (2015) साइना लगतार चौथी बार ओलंपिक में जगह बनाने के लिए संघर्ष कर रहीं है।

Saina Nehwal- India TV Hindi Saina Nehwal can make it to Olympic qualification with some good performances: Kashyap

दिल्ली। भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल तोक्यो ओलंपिक का टिकट हासिल करने के मामले में मुश्किल स्थिति में है लेकिन उनके पति और मेंटोर पारुपल्लि कश्यप का मानना है कि आगामी सप्ताहों में कुछ अच्छे प्रदर्शन के दम पर वह इस दौड़ में शामिल हो जाएंगी। विश्व चैम्पियनशिप की रजत पदक विजेता (2015) साइना लगतार चौथी बार ओलंपिक में जगह बनाने के लिए संघर्ष कर रहीं है। बीडब्ल्यूएफ के नियमों के मुताबिक 28 अप्रैल को शीर्ष 16 रैंकिंग में रहने वाले खिलाड़ी ओलंपिक टिकट पाने के हकदार होंगे। एकल वर्ग में एक देश के अधिकतम दो खिलाड़ियों को ही ओलंपिक में खेलने का मौका मिलेगा।

कश्यप ने शुक्रवार को पीटीआई से कहा,‘‘यह मुश्किल होता जा रहा। स्पेन मास्टर्स (18 से 23 फरवरी) शुरु होने में अभी दो सप्ताह का समय है। यह काफी अहम समय है। उसे अपना आत्मविश्वास हासिल करना होगा। मुझे लगता दो-तीन सप्ताह में अच्छे प्रदर्शन से वह इस दौड में शामिल हो सकती है। लेकिन उनके शरीर को उनके साथ की जरूरत होगी।’’

लंदन ओलंपिक (2012) की कांस्य पदक विजेता साइना ने जनवरी 2019 में खेले गये इंडोनेशिया मास्टर्स के बाद कोई खिताब नहीं जीता है। दस दौरान 14 टूर्नामेंटों में वह सिर्फ छह में पहले दौर की बाधा पार कर सकी।

लगातार खराब प्रदर्शन के कारण वह बीडब्ल्यूएफ रैंकिंग में 18वें पायदान जबकि ओलंपिक क्वालीफिकेशन रैंकिंग में 22वें स्थान पर खिसक गयी। कश्यप ने कहा कि उनकी पत्नी के नाम अभी 49000 अंक है जबकि उसे क्वालीफिकेशन हासिल करने लिए लगभग 53000 अंक तक पहुंचना होगा।

उन्होंने कहा,‘‘उसे आल इंग्लैंड के साथ दूसरे टूर्नामेंटों में अंक हासिल करने होंगे। अगर वह चार टूर्नामेंटों के क्वार्टर फाइनल या सेमीफाइनल में पहुंचने में सफल रही तो यह संभव है। आने वाले टूर्नामेंटों में बेहतर खेल कर वह इसे हासिल कर सकती है।’’ 

Latest Cricket News