A
Hindi News खेल क्रिकेट इंग्लैंड के लिए टेस्ट फॉर्मेट में भी खेलना चाहते हैं सैम बिलिंग्स

इंग्लैंड के लिए टेस्ट फॉर्मेट में भी खेलना चाहते हैं सैम बिलिंग्स

28 साल के बिलिंग्स इंग्लैंड के लिए कभी भी टेस्ट मैच नहीं खेला है, वह 15 वनडे और 26 टी0 अंतरराष्ट्रीय मैचों में खेल चुके हैं। कंधे की चोट के कारण वह पिछले साल टीम की विश्व कप खिताबी जीत का हिस्सा नहीं बन सके थे। 

Sam Billings, t20 cricket, ipl 2020, top news, sports news- India TV Hindi Image Source : GETTY IMAGES Sam Billings

इंग्लैंड क्रिकेट टीम के के विकेटकीपर बल्लेबाज सैम बिलिंग्स का मानना है कि वह खुद सिर्फ लिमिटेड ओवरों के खेल तक सीमित नहीं रखना चाहते हैं। बिलिंग्स इंग्लैंड के लिए टेस्ट फॉर्मेट में खेलने की इच्छा जतायी है। बिलिंग्स ने अपने करियर के शुरूआत में जब इंडियन प्रीमियर लीग में खेलने का फैसला किया था तब वह टेस्ट मैचों में खेलने के इच्छुक नहीं थे। 

इंग्लैंड के लिये इस 28 साल के क्रिकेटर ने कभी भी टेस्ट मैच नहीं खेला, वह 15 वनडे और 26 टी0 अंतरराष्ट्रीय मैचों में खेल चुके हैं। कंधे की चोट के कारण वह पिछले साल टीम की विश्व कप खिताबी जीत का हिस्सा नहीं बन सके थे। 

बिलिंग्स ने ‘ईएसपीएनक्रिकइंफो’ से कहा, ‘‘इसके लिये (सफेद गेंद के क्रिकेट तक सीमित रहने को) मैं खुद के अलावा किसी और को दोषी नहीं मानता। ’’ 

यह भी पढ़ें- कोरोना संक्रमण के कारण बीसीबी ने मुशफिकुर रहीम को नहीं दी अभ्यास के लिए मंजूरी

उन्होंने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि टेस्ट टीम में भी काफी मौके हैं, विशेषकर एक बल्लेबाज के रूप में और साथ ही विकेटकीपिंग स्थान के लिये भी। मैं सिर्फ सफेद गेंद के खिलाड़ी के रूप में सीमित नहीं होना था। मैं इससे भी बेहतर हूं। ’’ 

बिलिंग्स ने आईपीएल में भाग लेने के बाद बदलाव की बात करते हुए कहा, ‘‘मैंने चार आईपीएल सीजन खेले हैं, आप इस तरह के मौके को ठुकराना नहीं चाहोगे और युवा खिलाड़ी के तौर पर आपके पास खुद में विकास करने का मौका होता है,  हालांकि पहले दो सालों में कोई वित्तीय लाभ नहीं हुआ। मैंने इसे सिर्फ एक मौके के रूप में देखा और मैं दिल्ली के लिये 2016 में 30 लाख के आधार मूल्य पर बिका। ’’ 

Latest Cricket News